Entertainment

Sonakshi Sinha was singing then kapil sharma interrupted her and she punched him into face | मिलने के लिए बुला रही थीं Sonakshi Sinha, Kapil Sharma की बात सुनकर मार दिया मुक्का



नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का हाल ही में एक नया गाना ‘मिल माहिया’ सामने आया है और इसी गाने को प्रमोट करने के लिए वो पहुंचीं कपिल शर्मा के शो पर. एक्ट्रेस ने यहां पहुंचते ही ऐसा काम किया, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. कपिल शर्मा का एक मजाक सोनाक्षी को बिल्कुल भी ना भाया और उन्होंने कपिल के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसकी उम्मीद शायद उन्हें भी नहीं थी. 
सोनाक्षी ने कपिल को मारा मुक्का
सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के साथ एक एपिसोड की शूटिंग के बाद, कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपना पहला रील वीडियो शेयर किया. वीडियो में आप देखेंगे कि सोनाक्षी अपने गाने मिल माहिया पर डांस कर रही होती हैं. तभी कपिल आते हैं आप कह रही हो मिल माहिया और कोई मिलने आता है तो आपके पापा उन्हें खामोश कर देते हैं. इसके बाद सोनाक्षी गुस्से में कपिल को देखते हुए उन्हें मुक्का मार देती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ‘मेरा पहला रील.’
 

 
साथ में की मस्ती
सोनाक्षी और कपिल (Sonakshi Sinha And Kapil Sharma) की ये मस्ती वाली वीडियो देखकर ये तो साफ कहा जा सकता है कि, शो का ये एपिसोड मस्ती और मनोरंजन का हाई डोज होने वाला है. वहीं इस बीच, करिश्मा कपूर और रणधीर कपूर के साथ आने वाले एपिसोड का टीजर देखकर भी फैंस काफी एक्साइटेड है. इस टीजर में कीकू शारदा ‘सनी देओल’ बने हुए दिखाई देते है और करिश्मा को एक अलार्म घड़ी गिफ्ट में देते हैं.  
सोनाक्षी का काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनके अपोजिट इस फिल्म में सलमान खान थे. सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) इस साल डिजिटल डेब्यू भी करने जा रही हैं. वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज फॉलेन में नजर आएंगी. जिसमें वो दमदार पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगीं. हाल ही में वो भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने दमदार किरदार निभाया था. 
यह भी पढ़ें- Nia Sharma ने सिर्फ तौलिया लपेटकर खिंचवाई फोटो, फैंस की बढ़ गई धड़कनें!  
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top