निखिल त्यागी/सहारनपुर. सहारनपुर के पिकी गांव में रहने वाले किसान बाबूराम ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियांन योजना के द्वारा अपने खेत में 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाया है. जिससे किसान को अब काफी फायदा हो रहा है.

किसान बाबूराम ने बताया कि पिकी गांव में उनकी व उनके भाइयों की मिलाकर लगभग 48 बीघा जमीन है. इस जमीन को पूर्व में किसान बिजली के कनेक्शन से ट्यूबवेल चलाकर अपने खेत की सिंचाई करता थे या फिर आंधी तूफान में बिजली की तारे टूट जाने पर वह किसान डीजल इंजन द्वारा ट्यूबवेल चला कर अपने खेत की सिंचाई करता था. जिसमें किसान को काफी परेशानी होती थी और बिजली का बिल और डीजल का खर्चा भी अधिक आता था.

आंधी तूफान में टूट जाते थे बिजली के तार

बाबूराम ने बताया कि एक दिन वह अपने खेत में पानी देने के लिए गए और देखा आंधी तूफान की वजह से बिजली की तारे टूट गई है. तब वह बहुत परेशान हो गए डीजल लेने के लिए भी गांव से काफी दूर जाना पड़ता था. ऐसे में खेती में आने वाला मुनाफा तो इन खर्चों में ही लग जाता था. तभी गांव के एक व्यक्ति ने किसान बाबूराम को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसन ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के बारे में बताया.

बाबूराम तभी कृषि विभाग पहुंचे और कृषि विभाग अधिकारियों ने बाबूराम को किसानों के लिए अनुदान योजना पर सोलर पंप दिए जाने की योजना समझाई . किसान ने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु उन्होंने शक्ति इंडिया लिमिटेड व प्रीमियर निजी कंपनी से संपर्क कर खेत पर 5 किलो वाट सोलर पंप लगवाने के लिए तय रकम जमा करवा दी. जिसके बाद उनके खेत पर कंपनी ने 5 किलोवाट का सोलर पंप सिस्टम लगा दिया.

सोलर पैनल सिस्टम से चलती है समर्सिबल मोटर

किसान ने बताया कि खेत पर लगे सोलर पैनल सिस्टम से अब 5 किलो वाट की समर्सिबल मोटर चलती है.अब उन्हें सिंचाई के लिए केवल बटन दबाकर मोटर चालू करनी होती है. और बिना कोई शुल्क दिए उनके खेत की सिंचाई हो रही है. किसान ने बताया कि सुबह से शाम तक वह करीब 5 बीघा खेत की सिंचाई सोलर सिस्टम पंप द्वारा कर लेते हैं.

80% सरकार ने दी थी सब्सिडी

बाबूराम ने बताया कि सोलर पैनल सिस्टम लग जाने से सिंचाई के लिए पड़ोसी किसानों को भी लाभ मिल रहा है अन्य किसान भी इस ट्यूबवेल से अपनी सिंचाई कर लेते हैं. करीब 80% सब्सिडी पर लगे सोलर सिस्टम से किसान को आर्थिक रूप से काफी लाभ प्राप्त हुआ है. सरकार की इस योजना से लाभ प्राप्त करने पर किसान के चेहरे पर खुशी अलग ही दिखाई बनती है. योजना से खुश किसान ने सरकार का आभार व्यक्त किया है.
.Tags: Local18, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 21:51 IST



Source link