Uttar Pradesh

सोलर पंप के नाम पर बुंदेलखंड के किसानों से ठगी…कृषि विभाग ने किया लोगों को सावधान



शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी आधारित सोलर पंप योजना पर जालसाजों ने नजरें गड़ा दी हैं. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसानों के पास ठगों के फोन आ रहे हैं और वे किसानों से अपने खाते में रूपये जमा करने को कह रहे हैं. झांसी जिले में ऐसे कई किसानों के पास फोन काल आए हैं और उनसे ठगों ने रूपए जमा करने को कहा है.

आवेदन करने वाले किसान गोपाल ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के माध्यम से सोलर पंप के लिए आवेदन किया था. आवेदन के बाद लखनऊ से फर्जी फोन कर खाते में पैसे जमा करने को कहा गया. ऐसे ही कई अन्य किसानों को भी फोन आए हैं. कुछ किसान इस फर्जीवाड़े का शिकार भी बन चुके हैं. हमने जब कृषि विभाग में जानकारी की तो पता चला कि यह फर्जी फोन था.

किसानों से कृषि विभाग की अपीलकृषि विभाग के उप निदेशक एमपी सिंह ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है कि किसानों के पास फर्जी फोन आ रहे हैं. जिस फोन से ओटीपी लिया था, उस पर मैसेज आने के बाद पैसे जमा होंगे. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे फर्जी फोन आने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराएं. कृषि विभाग किसी से भी फोन करके उसके बैंक की जानकारी या ओटीपी नहीं मांगता है.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 20:11 IST



Source link

You Missed

authorimg

Scroll to Top