Sohail Khan Retirement: एशिया कप 2023 के बीच एक स्टार खिलाड़ी ने अचानक बड़ा फैसला लिया है. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, ये खिलाड़ी डोमेस्टिक व्हाइट बॉल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेगा. इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी है. बता दें इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2017 में खेला था.
इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलानपाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) ने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सोहेल खान (Sohail Khan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने करीबी लोगों के साथ काफी सलाह-मशवरा करने के बाद मैंने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मेरे परिवार, कोच, मेंटोर्स, टीम के साथियों, फैंस समेत उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. मैं डोमेस्टिक व्हाइट बॉल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.’
 
— Sohail Khan (@iSohailKhanPak) September 3, 2023
पाकिस्तान के लिए खेले 27 मैच
सोहेल खान (Sohail Khan) ने साल 2008 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. लेकिन लंबे समय से वह टीम से बाहर चल रहे थे. सोहेल खान (Sohail Khan) ने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट, 13 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 27, 19 और 5 विकेट चटकाए. वहीं, 121 फर्स्ट क्लास मैचों में सोहेल खान (Sohail Khan) ने 516 विकेट हासिल किए.
 
                Road Safety Wings Remain Non-Functional In Telangana
HYDERABAD: India is one of the most accident-prone countries in the world, reporting at least three times higher…

