Sofia Qureshi News, Indian Army, vijay shah comment on Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी ने किससे की थी लव मैरिज, कहां नौकरी करते हैं पति?

admin

authorimg

Last Updated:May 14, 2025, 17:13 ISTSofia Qureshi News, Indian Army, Vijay shah comment on Sofia qureshi:कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की बहादुर अधिकारी हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग की थी. उनके पति …और पढ़ेंSofia Qureshi News, Indian Army, Sofia Qureshi Husband: कर्नल सोफ‍िया कुरैशी की कहानी.हाइलाइट्सकर्नल सोफिया कुरैशी ने लव मैरिज की थी.सोफिया के पति भारतीय सेना में कर्नल हैं.बेटे समीर भारतीय वायुसेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं.Sofia Qureshi News, Indian Army, Sofia Qureshi Husband: भारतीय सेना की कर्नल सोफ‍िया कुरैशी इनदिनों काफी चर्चा में हैं. सबसे पहले कर्नल सोफ‍िया उस समय चर्चा में आईं थीं, जब उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफ‍िंग की थी. कर्नल सोफ‍िया कुरैशी ने इस ब्रीफ‍िंग में बताया था कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. कर्नल सोफ‍िया की इस ब्रीफ‍िंग के बाद वह देश की तमाम बेटियों की आइकॉन बन गईं. तब से कर्नल सोफ‍िया की तारीफ में तरह तरह की बातें हो रही हैं. इसी बीच उनको लेकर मध्‍य प्रदेश के एक मंत्री विजय शाह का आपत्तिजनक बयान (Vijay shah comment on Sofia Qureshi) वायरल हो रहा है. हाईकोर्ट ने विजय शाह पर सोफ‍िया कुरैशी पर इस बयान के लिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं. जिसके बाद एक बार फ‍िर कर्नल सोफ‍िया कुरैशी चर्चा में हैं.आपको बता दें कि कर्नल कुरैशी के हसबैंड भी भारतीय सेना में ही हैं. दोनों ने लव मैरिज की थी. आइए आपको दोनों की कहानी बताते हैं…

Indian Army Officer Sofia Qureshi Biography: कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक बहादुर अधिकारी हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार है, उतनी ही रोचक उनकी निजी जिंदगी भी है. लोग उनके परिवार के बारे में जानना चाहते हैं.कम ही लोग ही जानते होंगे कि सोफिया का परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा दे रहा है, और उनकी अगली पीढ़ी भी सेना में नाम कमाना चाहती है.

Sofia Qureshi Husband: कौन हैं सोफ‍िया कुरैशी के पति

सोफिया कुरैशी के पति का नाम ताजुद्दीन बागेवाड़ी है.वह भी भारतीय सेना में कर्नल हैं और मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में काम करते हैं. यह भारतीय सेना की एक इकाई है जो युद्ध में वाहनों का इस्तेमाल करती है.ताजुद्दीन बागेवाड़ी के गोकक तालुक के कोन्नूर गांव से हैं. सोफिया और ताजुद्दीन की शादी 2005 में हुई थी. बताया जाता है कि दोनों ने लव मैरिज की थी.दोनों पति-पत्नी भारतीय सेना में कार्यरत हैं.सोफिया इस समय जम्मू में कर्नल के पद पर हैं और उनके पति ताजुद्दीन बागेवाड़ी झांसी में कर्नल के रूप में कार्यरत हैं.

Sofia Qureshi Son: बेटा भी कर रहा एयरफोर्स में जाने की तैयारी

सोफिया और ताजुद्दीन के दो बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम समीर कुरैशी है.18 साल के समीर कुरैशी की इच्‍छा भी भारतीय सेना में जाने की है.वह भारतीय वायुसेना (Indian Airforce)में जाने की तैयारी कर रहे हैं और वह देश की सेवा करना चाहता है. उनकी बेटी का नाम हनीमा है और वह भी सेना में शामिल होने का सपना देखती हैं.

Sofia Qureshi Family: पिता भी थे BSF में सूबेदार

सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी भी बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (BSF)में सूबेदार थे. वह इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर में काम करते थे और 1971 के भारत-पाक युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं. सोफिया के दो चाचा इस्माइल कुरैशी और वली मुहम्मद भी बीएसएफ में सूबेदार रहे हैं.यही नहीं सोफिया की परदादी 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई के साथ लड़ी थीं और वह भी एक योद्धा थीं.सोफ‍िया के दादाजी भी भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक थे.

Justice BR Gavai: झोपड़पट्टी के सरकारी स्कूल से पढ़े, घर के कामों में बंटाते थे मां का हाथ, अब बनेंगे देश के CJI

Sofia Qureshi Education: सोफिया कुरैशी ने कहां तक की पढ़ाई

सोफ‍िया कुरैशी ने 1997 में वडोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बायोकैमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने पीएचडी शुरू की, लेकिन उसे छोड़कर 1999 में भारतीय सेना में शामिल हो गईं.अब वह कर्नल के पद पर कार्यरत हैं.

Trending GK Quiz: भारत पाकिस्तान के बीच क्‍या है LOC, कब खींची गई थी ये लाइन?

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटरन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ेंन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomecareerकर्नल सोफिया कुरैशी ने किससे की थी लव मैरिज, कहां नौकरी करते हैं पति?

Source link