Last Updated:August 07, 2025, 14:21 ISTबॉस बरेली देशभर में अपनी बेहतरीन और टिकाऊ लकड़ी से बने इको फ्रेंडली उत्पादों के लिए जाना जाता है. यहां तैयार होने वाले बेड, सोफा सेट, कुर्सी, झूले, किचन आइटम्स और अन्य घरेलू सामान न सिर्फ किफायती होते हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं. यही कारण है कि बरेली में बने ये प्रोडक्ट्स उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे भारत में सप्लाई किए जाते हैं. बॉस बरेली अपने नाम से जानी जाती है. बास की लकड़ी से बनने वाले सभी प्रोडक्ट्स बरेली में बनकर तैयार किए जाते हैं और उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में सप्लाई किए जाते हैं. बारिक बॉस की लकड़ी के मदद से पर्यावरण की सुरक्षा हेतु खूबसूरत फ्लावर पॉट, बारीक बॉस की लड़कियों से बनाई हुई बकेट, लकड़ी से बना हुआ झूला, खूबसूरत तरीके के घर को सजाने वाली सभी लकड़ी से बनी हुई आर्टिफिशियल लकड़ी के शोपीस जार आप अपने घर को सजाने के लिए या ड्राइंग रूम या ऑफिस में लगाने के लिए भी बरेली के कुमार टॉकीज पर बने हुए मार्केट से ले सकते हैं. पर्यावरण का भी ख्याल रखते हुए बरेली के व्यापारियों के द्वारा इन सभी लकड़ी से बने हुए प्रोडक्ट्स का व्यापार बड़े स्तर पर किया जाता है. बॉस की लकड़ी का प्रयोग कर बरेली के कारीगरों के ओर से लकड़ी से बने हुए कुर्सी, इस्टूल, बिछौने, आप घर में आसानी से प्रयोग करने के लिए बहुत कम कीमत पर खरीद सकते है. लकड़ी से बने हुए यह सभी प्रोडक्ट कुमार टॉकीज की शोरूम या कुमार टॉकीज पर लगने वाली छोटी बड़ी दुकानों से आप खरीद सकते हैं. यह सभी माल बड़े स्तर पर बरेली में बनाया जाता है और बरेली के लोगों को बेचा जाता है और व्यापार करने के लिए उत्तर प्रदेश के तमाम जिले और भारत देश के तमाम राज्यों में बड़े स्तर पर बरेली से लकड़ी के बने हुए अलग-अलग प्रोडक्ट्स को सप्लाई किया जाता है. बॉस की लकड़ी से बनी हुई कुर्सी बहुत मजबूत और टिकाऊ होती है. आपको बता दें, बरेली की कुमार टॉकीज पर लकड़ी से बने फर्नीचर के छोटे-बड़े कई शोरूम मौजूद हैं, जहां पर लकड़ी से बने सोफा सेट, कुर्सी, दीवान और डाइनिंग टेबल जैसे प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं. ये सभी प्रोडक्ट बहुत ही कम कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाते हैं. इको फ्रेंडली सिस्टम के तहत बनाए गए ये फर्नीचर पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं, और लोग इन्हें घर के ड्राइंग रूम में सजावट के लिए भी खरीदना पसंद करते हैं. कम कीमत, टिकाऊपन और खूबसूरती के कारण ये फर्नीचर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं और बरेली से देशभर में सप्लाई किए जाते हैं. बॉस बरेली लकड़ी से बने सभी प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है. यहां पर लकड़ी से बने बर्तन, किचन में उपयोग में आने वाले आइटम्स जैसे लकड़ी की चम्मच, खाने का चमचा, ब्रश और अन्य घरेलू बर्तन बड़ी मात्रा में तैयार किए जाते हैं. बरेली के कारीगरों द्वारा तैयार ये प्रोडक्ट्स न केवल स्थानीय लोगों को पसंद आते हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों में बड़े पैमाने पर सप्लाई भी किए जाते हैं. लकड़ी से बने ये सभी किचन प्रोडक्ट्स इको फ्रेंडली होते हैं और इनकी सफाई भी बेहद आसान होती है, जिससे लोग इन्हें घरेलू उपयोग के लिए प्राथमिकता देते हैं. बॉस बरेली लकड़ी से बनी हुई टोकरियों के लिए भी जानी जाती है. ये टोकरियां न केवल मजबूत होती हैं बल्कि पूरी तरह इको फ्रेंडली भी होती हैं. बरेली की चौपला रोड, बिहार बस्ती के सामने स्थित दुकानों पर आपको लकड़ी से बनी सूप, जमीन पर बिछाने वाली चटाई और अन्य घरेलू सामान बेहद कम कीमत में आसानी से मिल जाते हैं. पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण बरेली के लोग इन प्रोडक्ट्स को घर ले जाना पसंद करते हैं. इनका उपयोग रोजमर्रा के कामों में किया जा सकता है और ये टिकाऊ भी होते हैं. बॉस और लकड़ी से बने उत्पादों के लिए बरेली की पहचान देशभर में है. यहां के कारीगर बॉस की लकड़ी से दीवार पर लगाने वाले शोपीस, स्टैंड और छोटे-बड़े बॉक्स को बेहद खूबसूरती और सफाई से तैयार करते हैं. ये बॉक्स बेडरूम या वॉशरूम की जरूरतों के मुताबिक बनाए जाते हैं और इनका डिजाइन भी आकर्षक होता है. बरेली के ये उत्पाद न केवल स्थानीय बाजार में बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों और देश के विभिन्न राज्यों में भी बड़े पैमाने पर सप्लाई किए जाते हैं, वो भी बेहद किफायती कीमत पर. बॉस की लकड़ी से बने टेबल लैंप, वॉर्डरोब और बेड जैसे फर्नीचर उत्पादों की एक बड़ी रेंज बरेली के बाजारों में उपलब्ध है. यहां के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए ये सभी सामान न केवल दिखने में सुंदर होते हैं बल्कि मजबूत और टिकाऊ भी होते हैं. बॉस की लकड़ी से बने ये घरेलू उपयोगी आइटम्स बेहद किफायती दामों में मिलते हैं और बरेली से बनकर उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों और देशभर में बड़े स्तर पर सप्लाई किए जाते हैं. बॉस बरेली, लकड़ी से बने झूले, कुर्सियां और सोफा सेट जैसे इको-फ्रेंडली उत्पादों के लिए जाना जाता है. खासकर कुमार टॉकीज क्षेत्र में इनकी कई वैरायटी उपलब्ध है. यहां बच्चों और बड़ों दोनों के लिए छोटे-बड़े झूले तैयार किए जाते हैं, जो घर के आंगन, बालकनी या गार्डन में लगाने के लिए परफेक्ट हैं. लोकल कारीगर इन्हें किफायती दामों पर तैयार करते हैं और यहीं से उत्तर प्रदेश समेत देशभर में बड़ी मात्रा में इनकी सप्लाई होती है.First Published :August 07, 2025, 14:21 ISThomeuttar-pradeshसस्ते सोफा सेट, टेबल और कुर्सियां खरीदें यहीं से, जानें कैसे होते हैं तैयार
Couple Dies by Suicide Over Financial Debts
Hyderabad:A vegetable vendor couple died allegedly by suicide over mounting financial debts, at their residence, Chaitanyapuri police said.…

