Health

soaps fragnance attracts mosquitoes apply nariyal oil to keep them away | Best Soap For Health: तो इसलिए काटते हैं मच्छर! नहाने के लिए साबुन को इस ऑयल से करें रिप्लेस



Soap Fragnance Attracts Mosquitoes: गर्मियों का मौसम आते ही कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं. मच्छर काटने की समस्या इनमें से एक है. इस सीजन में मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है. इनकी वजह से आप सुकून से सो भी नहीं पाते. ज्यादातर लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए या तो मच्छरदानी का सहारा लेते हैं या फिर मॉस्किटो कॉइल, ऑल आउट जलाकर सोते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस साबुन से डेली आप नहाते हैं, उनकी खुशबू से भी मच्छर काफी अट्रैक्ट होते हैं. दरअसल, ऐसा एक स्टडी में खुलासा हुआ है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए अब मॉस्किटो कॉइल और ऑल आउट जैसे उपाय लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इनकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और बंद नाक जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में एक स्टडी में पाया गया कि नारियल की खुशबू से मच्छरों को दूर भगाया जा सकता है. यानी अगर आप नारियल की महक वाले साबुन का इस्तेमाल किया जाए तो मच्छर आपके आसपास भटकेंगे भी नहीं.  
किस तरह साबुन की महक से आकर्षित होते है मच्छर?रिसर्च के अनुसार, आप जिस साबुन का इस्तेमाल करते हैं, वो साबुन यह तय कर सकता है कि मच्छर आपके आसपास भटकेगा या नहीं.
क्या वाकई नारियल की महक से दूर भागेंगे मच्छर?अलग-अलग साबुन की खुशबू पर किए गए शोध में पाया गया कि नारियल की महक वाले साबुन को लगाने से मच्छरों को दूर रखने में मदद मिल सकती है. क्योंकि मच्छरों को नारियल की महक पसंद नहीं होती. इसलिए नारियल का तेल लगाने से मच्छर इंसानों के पास नहीं आते हैं.  
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Scroll to Top