Uttar Pradesh

समर्पण अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए मिली इतनी धनराशि, जानकर रह जाएंगे हैरान



अयोध्या. अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम जन्मभूमि परिसर पर राम मंदिर निर्माण के लिए कार्य तेजी से जारी है. इसी कड़ी में राम मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं ने दिल खोलकर दान दिया है. मकर संक्रांति से रविदास जयंती तक चले निधि समर्पण अभियान के दौरान 3500 करोड़ रुपए का दान आया है. जिसमें 11 करोड़ लोगों ने कूपन के जरिए समर्पण दिया है. इस अभियान में कार्यकर्ताओं ने टोलियां बनाकर, घर-घर जाकर संपर्क किया और निधि समर्पण राशि को एकत्र किया. सबसे खास बात है कि छोटे से छोटे तबके के लोगों ने राम मंदिर में अपना सहयोग दिया है.
बताते चलें कि मंदिर निर्माण तेजी के साथ चल रहा है मंदिर के चबूतरे का निर्माण कार्य लगभग 50% पूरा हो चुका है. अगस्त तक प्लिंथ निर्माण पूरा हो जाएगा. रामलला के गर्भ ग्रह के भी निर्माण का काम शुरू हो चुका है अब बंसी पहाड़पुर के तरासे गए पत्थर भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस सबके बीच बीते दिनों चलाए गए निधि समर्पण अभियान में हजारों करोड़ों लोगों ने रामलला के मंदिर को बिना देखे ही उसमें अपना सहयोग दिया है. समाज के सबसे निचले तबके ने भी ₹10 का सहयोग मंदिर निर्माण में दिया है. इस सब का ऑडिट अभी चल ही रहा है लेकिन लगभग 3400 करोड़ रुपए निधि समर्पण अभियान में रामलला के निमित्त आए हैं जिसमें 11 करोड़ रसीदें और कूपन काटे गए थे.
Lucknow में गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक, बोला- घर लौटना है तो जेठ से हलाला कर लो
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 3400 करोड़ रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान के दरमियान मिला था. 11 करोड़ों लोगों से यह दान एकत्रित हुआ है राम मंदिर निर्माण में दान वीरों ने ₹10 के सबसे छोटे सहयोग से लेकर करोड़ों रुपए तक के दान दिए हैं. उन्होंने बताया कि 11 करोड़ आम जनता ने मंदिर निर्माण में दान दिया है. निधि समर्पण अभियान में 11 करोड रसीदें और कूपन कटे है. प्रकाश गुप्ता ने आगे बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए अभियान चलाया था. जिसमें छोटी-छोटी टोलियां पूरे देश भर में लोगों के घर- घर गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ram Temple, CM Yogi, Ram Janmabhoomi Trust, Ram Temple Construction, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 14:01 IST



Source link

You Missed

Scam या कुछ... गुजराती ट्विस्ट, मुंबई के लिए खास; नहीं जानते होंगे पनीर घोटाला
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट समाचार: धर्मनगरी चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला, जानें क्या है खास बातें

चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला चित्रकूट रेलवे स्टेशन के मैदान में रामलीला…

Unverified Reposted Video Lands Bengaluru Woman in Trouble
Top StoriesSep 20, 2025

अजायब जानकारी के साथ फिर से पोस्ट किया गया वीडियो बेंगलुरु की महिला को दिलाई दिक्कतें

बेंगलुरु: 36 साल की शाहजाहान, बेंगलुरु शहर के कोनानकुंटे की रहने वाली एक महिला थी, जिन्होंने अपने फेसबुक…

Scroll to Top