Sports

Smriti Mandhana shines as she hit 79 not out India vs England women cricket 2nd t20I | IND W vs ENG W 2nd T20I: स्मृति मंधाना का इंग्लैंड में तूफान, 149 के स्ट्राइक रेट से खेलकर दिलाई जीत



India vs England 2nd T20I, Women Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. ओपनर स्मृति मंधाना ने डर्बी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में 79 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 149.06 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 53 गेंदों पर 13 चौके जड़े. इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 142 रन बनाए. भारतीय टीम ने 143 रनों के लक्ष्य को 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
स्मृति का जलवा
भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. शेफाली ने 17 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 20 रन बनाए. फिर डी हेमलता (9) के साथ मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की. इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरा और मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर जीत दिला दी. मंधाना को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके शामिल रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की नाबाद साझेदारी की.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान एमी जॉन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि, उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और पारी के दूसरे ही ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर ओपनर सोफिया डंकले (5) आउट हो गईं. अगले ओवर में पेसर रेणुका सिंह ने डैनियल वॉट (6) को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड की आधी टीम 54 रन तक पवेलियन लौट गई थी. 
केम्प और बुचियर ने दिया योगदान
ऐसा लगने लगा था कि भारतीय महिला गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड टीम कुछ खास नहीं कर पाएगी और 100 से भी कम स्कोर में सिमट जाएगी लेकिन फ्रेया केम्प और एम बुचियर ने छठे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. बुचियर ने 26 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए जबकि फ्रेया ने 37 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के जड़ते हुए नाबाद 51 रनों का योगदान दिया.
स्नेह राणा ने गेंद से दिखाया कमाल
भारत की स्नेह राणा ने गेंद से कमाल दिखाया और 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. इस ऑफ स्पिनर ने कप्तान एमी जॉन्स, बी स्मिथ और बुचियर के विकेट झटके. उनके अलावा रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. तीसरा और निर्णायक टी20 मैच ब्रिस्टल में 15 सितंबर को खेला जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 



Source link

You Missed

SC to hear NHAI’s review plea on retrospective compensation to farmers in open court
Top StoriesNov 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने खुली अदालत में किसानों को पुनर्विचार प्रार्थना पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की समीक्षा याचिका सुनने का निर्णय लिया है

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दायर एक याचिका…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top