अमेठी. अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोगों के बीच हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस बार अमेठी सांसद रास्ते में रुक कर चाय की चुस्कियों के साथ समोसा खाने की वजह से चर्चा में हैं. वहीं, उनका चाय पीने और समोसा खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरसअल स्मृति ईरानी अमेठी के तिलोई में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. इस बीच उनका काफिला एक दुकान पर रुका. इसके बाद केंद्रीय मंत्री के साथ कई भाजपा नेताओं ने भी दुकान पर बैठकर चाय की चुस्कियां लीं.दरअसल अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री का काफिला जिस चाय की दुकान पर रुका वह जायज कस्बे में बस स्टेशन के पास है. चाय की दुकान के मालिक का नाम प्यारे लाल है. इस दुकान पर चाय के साथ समोसे भी मिलते हैं. आज अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही थीं, तभी अचानक उन्होंने सड़क पर अपने काफिले को रोक दिया और गाड़ी में बैठे बैठे दुकानदार को बुलाया. इसके बाद चाय और समोसे का लुफ्त लिया. इस दौरान सासंद के साथ नगर पालिका अध्यक्ष महेश सोनकर, भाजपा नेता भवानी दत्त दीक्षित समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी चाय और समोसे का लुफ्त उठाया.पहले भी रुक चुकी हैं स्मृति ईरानीयह पहला वाकया नहीं है जब अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सड़क पर चाय और समोसे के लिए रुकी हैं. इससे पहले भी सांसद स्मृति ईरानी अचानक किसी भी दुकान पर अपना काफिला रोक देती हैं और वहां पर जो भी खाने पीने की चीजें उपलब्ध होती हैं, उसका लुफ्त उठाती हैं. वह प्यारे लाल की दुकान पर पहले भी रुक चुकी हैं.पति जुबिन ईरानी रहे मौजूदसांसद स्मृति ईरानी के साथ उनके पति जुबिन ईरानी भी मौजूद रहे. एक दिवसीय दौर पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहीं, शाम को एक भाजपा नेता की बेटी की शादी में शामिल होंगी.दुकानदार ने कही ये बात वहीं, अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के चाय और समोसे का लुफ्त उठाने की बात का न्यूज़ 18 से जिक्र करते हुए दुकानदार प्यारे लाल ने बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है, जब भी सांसद आती हैं, तभी यहां रुकती हैं और समोसे चाय का आनंद लेती हैं. हमें बहुत अच्छा लगता है. बता दें कि दुकानदार प्यारे लाल इसी दुकान से अपने परिवार का पेट पालते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 19:13 IST
Source link
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…

