Uttar Pradesh

समझा देना…वहीं आकर मारूंगा गोली, बिहार से आई रवि किशन के सचिव को धमकी भरी कॉल, जांच में जुटी पुलिस

Ravi Kishan Threat Call: भोजपुरी अभिनेता से नेता बने रवि किशन (Ravi Kishan) को धमकी भरा कॉल आया है. राजनीति में अपनी दमदार पहचान बना चुके रवि किशन शुक्ला गोरखपुर से बीजेपी सांसद है, उन्हें शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली है. रवि किशन को धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का अजय कुमार यादव बता रहा है.

धमकी देने वाले शख्स ने रवि किशन के सचिव को फोन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार निवासी अजय कुमार ने सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन किया था. आरोप है कि आरोपी ने फोन पर गालियां दीं और धमकी देते हुए कहा, ‘रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा.’

सचिव शिवम द्विवेदी ने बताया कि सांसद ने कभी किसी जाति या समुदाय पर कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है, तो आरोपी और ज्यादा भड़क गया. उसने कहा, ‘मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा.’ ऐसा बताया जा रहा है कि फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल, चर्च बनाने की बात कहीं थी.

अजय यादव ने इस दौरान भगवान श्रीराम और राम मंदिर के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कहीं. कॉलर ने कहा कि रिकॉर्ड कर लीजिए, सुबह रवि किशन को सुना दीजिएगा. तुम्हारा बाप बोल रहा हूं, उसको समझा देना. वहीं आकर मारूंगा. वो साला यादव समाज को गाली दे रहा है, कह रहा कि यादव समाज के सब…हैं. कार्यालय से बोल रहे हो न तुम उसके.

रवि किशन के सचिव ने कहा हां मैं कार्यालय से बोल रहा हूं. उनका निजी सचिव…शिवम द्विवेदी मेरा नाम है. इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि हां शिवम तुम्हारी पूरी कुंडली मेरे पास है. मैं आरा से बोल रहा हूं. मेरा नाम अजय कुमार यादव है. कॉलर ने कहा कि रवि किशन को बुला लो, उसे गोली मार दूंगा तुरंत.चाहे मुझे फांसी हो जाए. हां, अभी तुम मुझे जानते नहीं हो…जौहनिया गांव है मेरा.

सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
धमकी भरा फोन कॉल आने के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और पीआरओ पवन दुबे ने गोरखपुर के एसएसपी से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. फोन कॉल के नंबर और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, जिससे आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके.

आस्था-संस्कृति पर सीधा हमला: रवि किशनरवि किशन ने धमकी मिलने पर X पर लिखा, ‘मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए. यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है. ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा.’

मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा. जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है. मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े. यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है. मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…आज अनजान चीजों का खतरा ज्यादा, इस चीज का दान बचाएगी जान – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा? वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर को…

Telangana HC Summons HYDRAA Chief In Bathukammakunta Contempt Case
Top StoriesNov 1, 2025

तेलंगाना हाईकोर्ट ने बथुकम्माकुंटा में अवमानना मामले में हाइड्राा के प्रमुख को सम्मन किया

हैदराबाद: तेलंगाना हाई कोर्ट ने हाइड्राा के आयुक्त ए.वी. रंगनाथ को 27 नवंबर को एक अवमानना मामले में…

Scroll to Top