Health

smartphones are making your child physically and mentally ill know smartphone side effects in kids vrmt | सावधान! बच्चे के हाथ में आप खुद दे रहे हैं बीमारी का पिटारा, बाद में पड़ेगा पछताना



Smartphone Side Effects in kids: मोबाइल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. लेकिन कहते है ना कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. इसलिए मोबाइल के पॉजिटिव के साथ नेगेटिव असर भी हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा चिंताजनक बच्चों में मोबाइल का बढ़ता इस्तेमाल है. स्मार्टफोन का अत्यधिक इस्तेमाल करने से बच्चों के कच्चे स्वास्थ्य पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अगर आपका बच्चा भी मोबाइल चलाता है, तो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
शरीर पर स्मार्टफोन का नकारात्मक प्रभावबच्चों की फिजिकल हेल्थ पर मोबाइल का असर व्यापक पैमाने पर देखने को मिल रहा है. बच्चे अपना अधिकतर समय स्मार्टफोन पर गेम खेलने में बिताते हैं. जिसके कारण उनकी फिजिकल एक्टिविटी ना के बराबर हो चुकी है. इस मुख्य कारण से बच्चों में ये निम्नलिखित शारीरिक समस्याएं देखने को मिल रही हैं.
बच्चों में वजन बढ़ना यानी मोटापे की समस्या
बच्चों की नजर कमजोर होना
बच्चों में आलस का बढ़ना
स्टेमिना में कमी
मेंटल हेल्थ पर स्मार्टफोन का नेगेटिव असरफिजिकल हेल्थ के साथ स्मार्टफोन बच्चों को मानसिक रूप से भी बीमार कर रहा है. स्मार्टफोन का अत्यधिक इस्तेमाल करने के कारण बच्चों का बिहेवियर काफी तेजी से बदल रहा है. जिसके परिणाम हिंसक भी आ रहे हैं.मोबाइल चलाने के कारण पेरेंट्स को बच्चों के स्वभाव में ये परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं.
बच्चों में चिढ़चिढ़ेपन की शिकायत सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है.
बच्चों में गुस्सैल प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है
बच्चों में सहनशक्ति की कमी भी देखी जा रही है
पढ़ाई को लेकर बच्चों में रूचि कम देखने को मिल रही है
बच्चों को स्मार्टफोन के साइड इफेक्ट से कैसे बचाएं?मोबाइल के हेल्थ पर बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को माता-पिता बच्चों पर लगातार निगरानी रखकर दूर कर सकते हैं. माता-पिता को शुरूआत में थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. लेकिन धीरे-धीरे बच्चों को जब आदत पड़ जाएगी तो माता-पिता भी टेंशन फ्री रह सकते हैं. पेरेंट्स इन तरीकों से बच्चों को मोबाइल के नकारात्मक असर से बचा सकते हैं.
बच्चे को मोबाइल का लगातार प्रयोग करने से रोकना. आप बच्चों के लिए मोबाइल चलाने का समय निर्धारित कर सकते हैं.
बच्चों के मोबाइल में किसी प्रकार के हिंसक मोबाइल गेम को डिलीट करना. इससे बच्चे के मानसिक हालात में सुधार होगा.
बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी या खेल के लिए प्रोत्साहित करना. इससे बच्चे का वजन भी कंट्रोल में रहेगा और मानसिक स्वास्थ्य में भी बेहतरी आएगी.
बच्चों को दोस्तों के साथ एक्टिविटी के लिए प्रोत्साहित करना. इससे उसे अकेलेपन से छुटकारा मिलेगा.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

HIV tansmission to Thalassemia children in Jharkhand exposes gaps in India’s blood banking system: Advocacy group
Top StoriesNov 4, 2025

झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों में HIV संचरण ने भारत के रक्त बैंकिंग प्रणाली में खामोश क्षेत्रों को उजागर किया: एक अभिव्यक्ति समूह

नई दिल्ली: झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों को रक्त परिसंचरण के माध्यम से एचआईवी के प्रसार के मामले से…

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

Scroll to Top