Uttar Pradesh

‘समाजवादी पार्टी में आजम खां एंड फैमिली का चैप्टर क्लोज’, अखिलेश यादव पर AIMIM का कटाक्ष



हाइलाइट्सरामपुर और हरदोई जेल में बंद आजम खान एंड फैमिली से मिलने नहीं पहुंचे अखिलेश यादव. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर असदुद्दीन ओवैसी के AIMIM ने प्रहार किया. AIMIM ने कहा कि अब समाजवादी पार्टी को आजम खान और उनके परिवार की जरूरत नहीं.प्रयागराज. सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां से अब तक सपा मुखिया अखिलेश यादव की मुलाकात नहीं करने पर असदद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम लगातार हमलावर है. एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि आजम खान परिवार को जेल गए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव के अलावा समाजवादी पार्टी का कोई कद्दावर नेता भी मोहम्मद आजम खां से मिलने सीतापुर जेल अब तक नहीं गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोगों के मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि आखिर सपा मुखिया अखिलेश यादव अब तक आजम खां से क्यों नहीं मिले?

एआईएमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे वजह यह है कि समाजवादी पार्टी को मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है, और न ही मुस्लिम वोट बैंक की समाजवादी पार्टी को कोई चिंता है. मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से बीजेपी की गोद में बैठकर खेलने का काम कर रही है.

उन्होंने सपा नेताओं पर हमला करते हुए कहा है कि सपा नेता आज अगर खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह बीजेपी की ही देन है. इसीलिए समाजवादी पार्टी की निष्ठा और समर्पण भाजपा के प्रति बना हुआ है. यही वजह है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत पार्टी के दूसरे नेताओं ने आजम खां से दूरी बना रखी है.

मोहम्मद फरहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजम खां का चैप्टर पूरी तरह से क्लोज कर दिया है, इसलिए आजम खां की फैमिली को अखिलेश यादव से अब कोई उम्मीद नहीं पालनी चाहिए. बता दें कि आजम खान अपने बेटे अब्‍दुला आजम के दो जन्‍म प्रमाणपत्र मामले में सात साल जेल की सजा काट रहे हैं. उनकी पत्‍नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में तो अब्‍दुल्‍ला हरदोई जेल में बंद है. यानी परिवार के सभी सदस्‍य अलग-अलग जेलों में बंद हैं.
.Tags: Abdullah Azam Khan, Akhilesh yadav, Azam Khan, UP news, UP politicsFIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 11:52 IST



Source link

You Missed

Russia slams UN Security Council vote to reimpose economic sanctions over Iran's nuclear program
Our government's intent clear, women’s dignity our top priority: UP CM Yogi Adityanath
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारी सरकार की नीयत स्पष्ट है, और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता महिलाओं की गरिमा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की भर्ती शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी…

Scroll to Top