WPL 2024 Playoff Scenario: वुमेन प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की जंग रोमांचक मोड़ ले चुकी है. प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर मौजूद गुजरात ने भी अभी तक अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. गुजरात की टीम ने 11 मार्च को यूपी वॉरियर्स की 8 रन से शिकस्त देकर टीम की सांसे अटका दी. वहीं, दूसरी ओर यूपी की हार के बाद आरसीबी ने राहत की सांस ली है. प्लेऑफ के लिए आरसीबी की राह आसान नजर आ रही है. वहीं, यूपी और गुजरात को अभी प्लेऑफ में एंट्री के लिए पापड़ बेलने पड़ेंगे. 
RCB को मिलेगा नेट रन रेट का फायदाआरसीबी की टीम अपना आखिरी मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेलेगी. मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आने के लिए आरसीबी के खिलाफ पूरा जोर लगाएगी. वहीं, दूसरी तरफ आरसीबी पर मुंबई से हार का गहरा असर नहीं देखने को मिलेगा. आरसीबी का रन रेट यूपी और  गुजरात से काफी अच्छा है. यदि गुजरात की टीम मुंबई से करीबी मुकाबला हारती है तो इसके बावजूत आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. 
गुजरात की उम्मीदें बरकरार
यूपी ने अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं. वहीं, गुजरात के पास अभी एक मुकाबला है. गुजरात ने यूपी को धूल चटाकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. लेकिन प्लेऑफ में एंट्री मारने के लिए गुजरात को आखिरी मुकाबला बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. यदि ऐसा होता है और नेट रन रेट में गुजरात की टीम यूपी से आगे निकलती है तो प्लेऑफ में टीम की एंट्री हो जाएगी. 
मुंबई और दिल्ली की हो चुकी एंट्री
मुंबई और दिल्ली की टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच अब नंबर-1 की जंग है. यदि मुंबई की टीम पहले नंबर पर जगह बनाने में कामयाब होती है तो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी और चौथी टीम कौन सी होगी? 



Source link