Uttar Pradesh

स्मृति ईरानी अमेठी में अपने नव निर्मित घर में करेंगी गृह प्रवेश, लगेगा नेताओं का जमावड़ा, 20 हजार से अधिक लोग आमंत्रित



हाइलाइट्सगुरुवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सांसद स्मृति ईरानी परिवार के साथ पूजन करेंगीदोपहर दो बजे से प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 20 हजार लोगों को आमंत्रित किया गयाअमेठी. केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति इरानी के मेदन मवई गांव में नवनिर्मित आवास पर बुधवार से गृह प्रवेश की पूजा शुरू हो गई. पहले दिन केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने परिवार के साथ हवन-पूजन किया. गुरुवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सांसद स्मृति ईरानी परिवार के साथ पूजन करेंगी. उसके बाद दोपहर दो बजे से प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है, जिसमें संसदीय क्षेत्र के करीब 20 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया. प्रीतिभोज को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न होने पाए, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी के एचएएल गेस्ट हाउस से सुबह 7 बजे गौरीगंज स्थित आवास पहुचेंगी. जिसके बाद सांसद स्मृति ईरानी हवन पूजन के बाद अपने नव निर्मित आवास मेदन मवई गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगी. दोपहर करीब 12 बजे सांसद स्मृति ईरानी इस नए घर मे प्रवेश करेंगी. गृह प्रवेश के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री धर्मपाल सैनी, स्वतंत्र देव सिंह, अमेठी के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह समेत दर्जनों विधायक और एमएलसी कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना है. बुधवार की देर रात भी सांसद स्मृति ईरानी अपने नवनिर्मित आवास पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. गुरुवार सुबह से ही अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नवनिर्मित आवास पर भाजपा के मंत्रियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा.

आवास के अंदर 6 कमरे सर्वेंट रूम गेस्ट रूम प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम के साथ अन्य कमरों को भी बनाया गया है. जिससे भविष्य में आने वाले चुनाव में वह यहीं से सारी चीज एक साथ कर सकें. सांसद स्मृति ईरानी के आवास बन जाने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि गांव का विकास भी बढ़ेगा. आपको बता दें कि करीब 14 बिस्वा जमीन पर सांसद और केंद्रीय मंत्री ने अपने आवास की 2021 में रखी थी.
.Tags: Amethi news, Smriti Irani, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 07:11 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top