Health

sleeplessness and insomnia due to vitamin deficiency know vitamin b6 and vitamin d rich foods samp | Insomnia: इस विटामिन की कमी से नहीं आती नींद, इन फूड्स को खाने से दूर हो जाएगा इंसोम्निया



Sleeplessness due to vitamin deficiency: नींद ना आना या कम नींद लेने के कारण शरीर को कई नुकसान पहुंचने लगते हैं. इस समस्या को इंसोम्निया कहा जाता है. नींद ना आने के पीछे विटामिन की कमी भी हो सकती है. जो शरीर की अंदरुनी प्रक्रिया में गड़बड़ी कर देती है और दिमाग को रिलैक्स करने नहीं देती. आइए, जानते हैं कि किस विटामिन की कमी से नींद नहीं आती और उसे पूरा करने के लिए कौन-से फूड्स खाएं.
ये भी पढ़ें: Natural Remedies for Pimples: मुंहासे फोड़ने से बन जाएंगे बदसूरत, ये हैं पिंपल्स सही करने के 3 नैचुरल तरीके
विटामिन डी की कमी से नींद नहीं आतीविटामिन डी की कमी शारीरिक व मानसिक थकावट का कारण बन सकती है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, शरीर में विटामिन डी का लो लेवल इंसोम्निया या स्लीप पैटर्न बिगड़ने का कारण बन सकता है. विटामिन डी को प्राप्त करने के लिए सुबह और शाम की धूप लेना सबसे बेहतर स्त्रोत है. लेकिन हेल्थलाइन के मुताबिक, इन विटामिन डी से भरपूर फूड्स खाकर भी विटामिन डी की कमी पूरी (how to increase vitamin d) करके मीठी और गहरी नींद पा सकते हैं. जैसे-
सैल्मन मछली का सेवन
कोड लिवर ऑयल का सेवन
अंडे का पीला भाग खाना
मशरूम
गाय का दूध
सोया मिल्क
संतरे का जूस
ओटमील का सेवन, आदि
ये भी पढ़ें: Reduce Belly: पेट कम करने की 2 शानदार एक्सरसाइज, कमर का फैट हो जाएगा गायब
इंसोम्निया का कारण हो सकती है विटामिन बी6 की कमीदिमाग में मेलाटोनिन और सेरोटोनिन का पर्याप्त लेवल गहरी नींद पाने और रिफ्रेश फील करने के लिए बहुत जरूरी है. लेकिन, विटामिन बी6 की कमी के कारण दोनों हॉर्मोन का उत्पादन बाधित हो सकता है. जिसके कारण नींद ना आना व इंसोम्निया की समस्या हो सकती है. NHS के मुताबिक, विटामिन बी6 की कमी को पूरा करने के लिए निम्नलिखित फूड्स का सेवन (vitamin b6 rich foods) किया जा सकता है. जैसे-
चिकन का सेवन
मूंगफली का सेवन
सोयाबीन खाना
ओट्स का सेवन
नियमित केला खाना
दूध पीना, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top