Title : स्क्रिप्ट कांकेर Synopsis : महिला कृषि उद्यमी
एंकर
कांकेर – कांकेर जिले के गोविंदपुर में SBI RSETI के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने कृषि उद्यमी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें महिलाओं को कृषि करने और पशु पालन के बारे बारीकी से जानकारी दी जा रही है…महिलाओं को कृषि उद्यमी बनाने बाजार हाट में भ्रमण कर व्यवसाय करने के गुण सिखाए जा रहे है,ग्राहक से बात करने के तरीके और समान को प्रॉफिट में बेचने के साथ साथ टाइम मैनेजमेंट के बारे में बताया जा रहा है,महिलाओं ने बताया कि कृषि उद्यमी के साथ साथ पशु पालन के बारे में भी बताया जा रहा है,समय समय पर पशुओं टीकाकरण , रखरखाव और दाने देने के बारे में भी बताया गया है
बाइट नितेश साहू टीचर बाइट fagani dehare स्टूडेंट बाइट मीरा बाई स्टूडेंट बाइट kaleshwari यादव स्टूडेंट बाइट प्रतिभा मानिकपुरी,स्टूडेंट बाइट रेखा स्टूडेंट Story Line : SHABD,Kanker (North Bastar), January 24,
