Sports

स्कॉटलैंड पर दबंग स्टाइल में जीत से भी खुश नहीं हैं कोहली, खुद किया इस बड़ी वजह का खुलासा



दुबई: स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में मिली दबंग स्टाइल में जीत के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली खुश नहीं हैं, जिसकी वजह का उन्होंने खुलासा किया है. विराट कोहली ने खेद जताया कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह के कुछ ‘अच्छे ओवर’ नहीं मिल सके.
दबंग स्टाइल में जीत से भी खुश नहीं हैं कोहली
भारत ने जीत के लिए 86 रन का लक्ष्य 6.3 ओवर में हासिल कर लिया. पिछले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में मिली हार के बाद अब सेमीफाइनल में प्रवेश की भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी है.
कोहली ने बड़ी वजह का किया खुलासा 
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन था. हम ऐसा करने की ही कोशिश कर रहे थे. आज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि हमें पता है कि हम कैसा खेल सकते हैं. टी20 क्रिकेट में टॉस और हालात काफी मायने रखते हैं. हमें लय फिर हासिल करने की खुशी है.’
कोहली को इस बात का मलाल
कोहली ने हालांकि खेद जताया कि भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सकी. उन्होंने कहा,‘उन दो मैचों में दो ओवर भी फर्क पैदा कर सकते थे. मुझे खुशी है कि अब हर कोई लय में दिख रहा है.’ कोहली ने कहा कि वे स्कॉटलैंड को 100-120 रन पर रोकना चाहते थे. कोहली ने कहा, ‘हमने उन्हें ऐसे स्कोर पर रोक दिया कि बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे. हमने लक्ष्य जल्दी हासिल करने की भी योजना बनाई थी. हमने आठ से दस ओवर का लक्ष्य रखा था, क्योंकि अतिरिक्त प्रयास से बचना चाहते थे.’
रोहित और राहुल का आया बवंडर 
केएल राहुल (50) और रोहित शर्मा (30) ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना दिए. कोहली ने कहा,‘अभ्यास मैचों में भी ये ऐसे ही बल्लेबाजी कर रहे थे. इस तरह के दो अच्छे ओवर से टूर्नामेंट की तस्वीर कुछ और होती.’ स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने स्वीकार किया ने भारत ने उन्हें हर विभाग में उन्नीस साबित किया. काइल कोएत्जर ने कहा,‘इस तरह के मैच खेलकर ही हम अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे. खिलाड़ियों के लिये ऐसे टूर्नामेंट काफी अहम हैं.’



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top