Health

skin care tips to start your day in winters know how to get solve dry skin problem samp | Skin Care: इस चीज से दिन की शुरुआत करने पर मिलेगा बेदाग चेहरा, जानें जरूरी स्किन केयर टिप्स



सर्दियों में स्किन को अलग देखभाल की जरूरत होती है. वरना त्वचा रूखी होकर बेजान होने लगती है. जिसके कारण चेहरे पर दाग-धब्बे होने लगते हैं और चेहरे की रंगत दबने लगती है. लेकिन, अगर आप ठंड के मौसम में भी बेदाग और खिला हुआ चेहरा पाना चाहते हैं, तो दिन की शुरुआत इन स्किन केयर टिप्स से करें. ये टिप्स आपका खोया हुआ निखार वापस ला देंगे और स्किन खिल उठेगी.
Skin care tips in winters: सर्दियों में ऐसे करें दिन की शुरुआत
1. सुबह उठकर पीएं गुनगुना पानीसुबह उठकर चाय या कॉफी पीने की जगह गुनगुने पानी के साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए. खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और शरीर से टॉक्सिन्स निकल जाते हैं. टॉक्सिन्स मुंहासों और दाग-धब्बों का कारण बनते हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दी में रोज खाएं 1 केला, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, लौट आएगी चेहरे की चमक
2. पानी से करें चेहरा साफसुबह के समय चेहरा धोना बहुत जरूरी है. लेकिन आपको सबसे पहले साफ और नॉर्मल पानी से चेहरा धोना चाहिए. इससे चेहरे पर रात के समय पनपे बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं और रोमछिद्र खुल जाते हैं.
3. ये टिप भी है जरूरीसिर्फ चेहरा धोना काफी नहीं है. बल्कि चेहरे की अंदर से सफाई करना भी जरूरी है. क्योंकि, रोमछिद्रों के अंदर जमी गंदगी स्किन को ऑक्सीजन नहीं प्राप्त करने देती है और त्वचा खिल नहीं पाती है. इसलिए क्लींजर का इस्तेमाल करने के बाद एल्कोहॉल फ्री टोनर का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें: Winters में इतने गिलास पानी जरूर पीना चाहिए, वरना होने लगती हैं ये दिक्कतें
4. हर किसी को लगाना चाहिए मॉश्चराइजरसर्दियों में त्वचा को बेजान होने से बचाने के लिए हर किसी को मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. यह चेहरे को जरूरी नमी और पोषण प्रदान करता है. साथ ही प्रदूषण के नुकसान से बचाने में भी मदद करता है. वहीं, आपको डाइट में टमाटर, नींबू, हरी सब्जियां जैसे फूड्स का सेवन करना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Over 12,000 runners including IAF chief take part in maiden Sekhon Marathon
Top StoriesNov 3, 2025

दस हजार से अधिक दौड़ने वाले शामिल हुए, जिनमें IAF के चीफ भी शामिल हुए, सेखों माराथन का पहला संस्करण

भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें रक्षा मुख्यालय के प्रमुख जनरल अनिल…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

“थकन कैसी, घुटन कैसी, चल अपनी धुन में…”, रिहाई के बाद आजम खान ने संभाला कार का स्टीयरिंग, वायरल हुआ अंदाज

उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाले सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने 23…

Scroll to Top