Health

Skin care TIPS This bleach will remove darkness of face you will get tremendous glow gora hone ka tarika brmp | Skin care TIPS: रातों-रात चेहरे का सांवलापन हटा देगी ये चीज, मिलेगा जबरदस्त निखार, बस जान लें उपयोग का सही तरीका



Skin care TIPS: गर्मी के मौसम में ने दस्तक दे दी है. इस मौसम में सूरज से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के प्रभाव, गलत खानपान और स्किन (Skin) की ठीक से देखभाल न करने के कारण हमारी त्वचा रूखी, सांवली और बेजान दिखने लगती है. लिहाजा स्किन पर निखार वापस लाने के लिए महिलाएं अक्सर ब्लीच (Bleach) का सहारा लेती हैं. ब्लीच त्वचा की रंगत को सांवला बनाने वाले तत्व मेलेनिन के स्तर को न्यूनतम बनाए रखता है, साथ ही इसके जरिए टूटी-फूटी कोशिकाओं की मरम्मत हो जाती है, जिससे स्किन में नई जान आ जाती है. 
मार्केट में मिलने वाले कई तरह के ब्लीच में कैमिकल का इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि वो ज्यादातर लोगों को सूट भी नहीं करता. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो आप पांच रुपए की वैसलीन से घर पर नेचुरल ब्लीच (Natural Bleach) बना सकती हैं. ये आपकी स्किन पर निखार भी ले आएगी और आपको इसके साइड इफेक्ट्स भी बर्दाश्त नहीं करने पड़ेंगे. नीचे जानिए इसे बनाने की विधि, लगाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदे…
सामग्री
आधा बड़ा चम्मच वैसलीन
एक चम्मच टमाटर
एक चौथाई बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
बनाने का तरीका
सबसे पहले टमाटर को बारीक पीसकर इसकी प्यूरी बना लें. 
अब इसे एक बाउल में डालें और हल्दी पाउडर मिक्स करें. 
इसके बाद इसमें वैसलीन को मिक्स कर लें. 
अब सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं.
इस तरह आपकी ब्लीच तैयार है.
लगाने की विधि
गर्दन से लेकर चेहरे तक को अच्छी तरह से साफ करें. 
इसके बाद ब्लीच की मोटी सी परत गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं. 
इसे ऐसे ही करीब आधा घंटे तक लगा रहने दें. 
इस बीच ये थोड़ी सूख जाएगी. इसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें. 
आप इस ब्लीच को हफ्ते में करीब दो बार कर सकती हैं. 
आप रात के वक्त सोने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.
फायदाइस ब्लीच के इस्तेमाल से आपकी स्किन में निखार आएगा और चेहरा काफी ग्लो करेगा. आप किसी फंक्शन में जाने से 1 दिन पहले इसके इस्तेमाल से शानदार ग्लो पा सकती हैं. 
Weight Loss DIET: किचन में रखी ये 5 चीजें खाने से पिघल जाएगी पेट की चर्बी, तेजी से घटने लगेगा वजन
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

‘मेरा भाई मुख्तार गैंग का हिस्सा’…GST अफसर प्रशांत सिंह ने वापस लिया इस्तीफा, फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट पर क्या बोले?

Last Updated:January 31, 2026, 18:53 ISTAyodhya GST Officer Prashant Singh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में इस्तीफा…

Scroll to Top