Skin Care Tips: जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, एक युवा चमक बनाए रखना अधिक कठिन होता जाता है. आपकी स्किन रहन-सहन, तनाव, खराब नींद और खराब से प्रभावित हो सकती है. अपनी त्वचा को जवां और चमकदार बनाए रखने का इस बात से बहुत संबंध है कि आप किस तरह की डाइट का पालन कर रहे हैं और इसमें वे ड्रिंक भी शामिल हैं, जिन्हें हम पीते हैं. कुछ विशेष फूड जैसे सैचुरेटेड फैट, आर्टिफिशियल स्वीटनर, शराब, आदि केवल हमारी स्किन को खराब करते हैं. आइए जानें 5 ऐसे ड्रिंक, जो हमारी स्किन की उम्र तेजी से बढ़ा देते हैं.
1. सोडासोडा हमारी स्किन की सेहत के लिए सबसे खराब ड्रिंक है, खासकर यदि हम इसका बहुत अधिक सेवन करते हैं. सोडा में मेन टॉक्सिक सामग्री चीनी और आर्टिफिशियल स्वीटनर भी है. ये दोनों तत्व समय से पहले आपको बुढ़ा कर सकते हैं. इसके अलावा यह गठिया, खराब कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारी को भी जन्म दे सकता है.
2. प्रोसेस्ड रसप्रोसेस्ड जूस में बहुत सारे केमिकल होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए विशेष रूप से अच्छे नहीं होते हैं. इसमें बहुत अधिक मात्रा में चीनी होती हैं, जो स्किन को समय से पहले बूढ़ा कर सकते हैं और आपको अपने से अधिक उम्र का बना सकते हैं.
3. ज्यादा शराब पीनाशराब का अत्यधिक सेवन सेहत के लिए विशेष रूप से आपकी स्किन के लिए कभी भी अच्छा नहीं होता है. शराब और बीयर जैसी ड्रिंक समय से पहले बुढ़ापा ला सकते हैं.
4. आर्टिफिशियल स्वीटनरआप शायद नहीं जानते होंगे कि बहुत अधिक आर्टिफिशियल स्वीटनर का सेवन करने से स्किन को नुकसान पहुंचता है. यह आपके पेट के स्वास्थ्य और पाचन तंत्र को भी प्रभावित कर सकता है.
5. डिहाइड्रेशनढेर सारा पानी पीने से बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकता है और इसमें स्किन की सेहत भी शामिल है. अच्छी तरह हाइड्रेटेड रहने से आपकी त्वचा भी जवां बनी रहेगी.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
UP Police conduct verification drive in Muzaffarnagar riots victims’ colony to identify illegal immigants
MUZAFFARNAGAR: Muzaffarnagar (UP), Dec 20 (PTI) Police have carried out door-to-door verification in a Muzaffarnagar riots victims’ colony…

