Last Updated:January 20, 2026, 17:23 ISTWinter Skincare Tips: सर्दियों में ठंडी हवा और नमी की कमी से त्वचा रूखी, खिंची और डल दिखने लगती है. महंगे क्रीम और लोशन अक्सर काम नहीं आते, लेकिन कुछ नेचुरल उपाय अपनाकर आप अपनी स्किन को सर्दियों में भी ग्लोइंग बना सकते हैं. इस खबर में हम जानेंगे कि कैसे आप घर पर ही कुछ उपाय अपना सकते हैं. जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे. सर्दियों में ठंडी हवा और नमी की कमी से त्वचा सबसे ज्यादा प्रभावित होती है चेहरा रूखा, खिंचा-खिंचा और डल दिखने लगता है. कई लोग महंगे क्रीम और लोशन लगाते हैं लेकिन फिर भी खास फर्क नजर नहीं आता. असल में इस मौसम में स्किन को बाहर से नहीं बल्कि अंदर से पोषण चाहिए होता है. ऐसे में नेचुरल फलों से बने घरेलू फेस मास्क त्वचा के लिए ज्यादा असरदार साबित होते हैं. ड्रैगन फ्रूट सिर्फ खाने में ही नहीं स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं. ये तत्व त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं. सर्दियों में जब स्किन अपनी नमी खो देती है तब ड्रैगन फ्रूट उसे दोबारा सॉफ्ट और फ्रेश बना देता है. ड्रैगन फ्रूट फेस मास्क बनाने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती सिर्फ ड्रैगन फ्रूट का गूदा, थोड़ा सा बेसन, चुटकी भर हल्दी और एलोवेरा जेल काफी है. ये सारी चीजें आसानी से घर पर मिल जाती हैं, खास बात ये है कि ये सभी सामग्री केमिकल फ्री होती हैं. जिससे स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होता. Add News18 as Preferred Source on Google सबसे पहले ड्रैगन फ्रूट को बीच से काट लें और चम्मच की मदद से उसका गूदा निकाल लें. अब इसे एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मसल लें, ताकि स्मूद पेस्ट बन जाए ध्यान रखें कि इसमें कोई टुकड़ा न रहे. यह पेस्ट ही इस फेस मास्क का बेस होता है जो स्किन को गहराई से पोषण देता है. ड्रैगन फ्रूट के पेस्ट में अब एलोवेरा जेल और हल्दी डालें और अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद बेसन मिलाएं ताकि मास्क थोड़ा गाढ़ा हो जाए अब यह मास्क लगाने के लिए तैयार है. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं, लेकिन आंखों के आसपास न लगाएं और 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद नार्मल पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए. जब आप इस मास्क को धोते हैं तो तुरंत फर्क नजर आने लगता है. चेहरा पहले से ज्यादा सॉफ्ट और फ्रेश महसूस होता है. ड्रैगन फ्रूट स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है जबकि एलोवेरा ठंडक और नमी देता है. इससे सर्दियों में होने वाली खुजली और खिंचाव की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाती है. इस फेस मास्क में मौजूद हल्दी स्किन की रेडनेस और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करती है. वहीं बेसन स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन टोन साफ दिखने लगती है और चेहरे पर नेचुरल चमक बनी रहती है. ड्रैगन फ्रूट फेस मास्क हफ्ते में 1 से 2 बार लगाना काफी होता है. इसके अलावा आप ज्यादा साबुन या फेसवॉश के इस्तेमाल से बचें. मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो हल्दी की मात्रा कम रखें. सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह मास्क सर्दियों में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखता है.First Published :January 20, 2026, 17:23 ISThomelifestyleसर्दियों में रूखी-बेजान स्किन को कहें अलविदा, लगाएं इस फल से बना ये खास मास्क
Agri News : कौशांबी का ये किसान उगा रहा अनोखे बेर, रेड सेंदुरी ने बनाया मालामाल, 6 महीने में लद जाते हैं फल
Last Updated:January 25, 2026, 04:47 ISTFarmer Success Story : रेड सेंदुरी बेर की किस्म को न तो ज्यादा…

