Skin care TIPS: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ये खबर आपके काम की है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऑयली स्किन वाले लोग हर ब्यूटी प्रॉडक्ट का आंख बंद करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि घरेलू हो या बाजार के ट्रिक्स उन्हें लगभग सारी ही चीजें फायदे की जगह साइडइफेक्ट्स दे सकती हैं. लिहाजा ऐसे लोगों को कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले काफी सोच-विचार करना पड़ता है.
अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो हम यहां आपको कुछ घरेलू फेस पैक के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से चेहरे पर नेचुरल निखार आयेगा वो भी बिना साइड इफेक्सट के. चलिए नीचे जानते हैं…
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद फेस पैक (face pack beneficial for skin)
1. मसूर दाल फेस पैक के फायदे
दो चम्मच मसूर की दाल लें
अब इसमें एक चम्मच दही व गुलाब जल मिलाएं.
इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं.
यह ऑयली स्किन की समस्या को दूर करेगा
इससे स्किन भी ज्यादा सॉफ्ट बन जाएगी.
2. नीम फेस पैक के फायदे
आपको नीम की पत्तियां धोकर पीस लें.
इसके बाद इसमें नीबू का रस मिला लें.
हफ्ते में तीन से चार बार इसे लगा सकते हैं.
इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर जो जाएंगे.
इसके साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी आयेगा.
3. खीरे का फेस पैक के फायदे
सबसे पहले खीरे को कद्द्कस कर लें.
उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
इस मिक्स को फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने पर चेहरे पर लगाएं.
आप चाहें तो इसे आइस ट्रे में भी डाल सकती हैं.
साथ ही क्यूब्ज से चेहरे की मसाज कर सकती है.
ये दोनो तरीके आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगे.
इस फेस पैक को हफ्ते में 3 दिन लगा सकते हैं.
रोज सुबह उठकर रोज करें ताड़ासन, दूर होंगी ये समस्याएं, जानिए करने का आसान तरीका
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV

Bikaner student alleges being forced into Russian army, sent to frontline; family urges govt intervention
JAIPUR: A medical student from Bikaner has alleged that he was forced to fight in the ongoing Russia-Ukraine…