Skin Care Tips: खूबसूरत दिखने और चेहरे पर झटपट निखार लाने के लिए क्या करें? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो ये खबर आपके काम की है. हम आपके सवाल का जवाब और उपाय दोनों लेकर आए हैं. अगर आप एक चमकता हुआ चेहरा पाना चाहती हैं तो अब फिक्र करने की जरूरत नहीं हैं. इसके लिए आप घर पर ही फेस स्क्रब बना सकती हैं. आपके किचन की सामान्य चीजों से ही नैचुरल फेस स्क्रब तैयार हो जाएगा.
खास बात ये है कि इस तरह के नैचुरल स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी त्वचा कम समय में ही चमकदार और चिकनी लगने लगेगी.
स्क्रब क्यों जरूरी हैस्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्क्रब आपके चेहरे की डेड स्किन को हटाने में मदद करता है. त्वचा पर मौजूद ब्लैक हेड्स, धूल मिट्टी और गंददी को साफ करता है.
1. दही और शहद
दो चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिला लें.
एक चम्मच जैतून का तेल और चीनी को भी मिक्स कर लें
इस मिश्रण को फेस पर सर्कुलर मोशन पर मसाज करते हुए लगाएं
कुछ देर छोड़ दें बाद में गुनगुने पानी से धो लें.
फायदा- दही त्वचा के लिए फायदेमंद होता है और इसमें क्लीजिंग के गुण होते हैं. ऐसे में दही शहद को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. इससे चेहरे का ग्लो वापस आएगा.
2. चीनी और शहद
सबसे पहले इचीनी और शहद को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें.
इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें.
कुछ देर चेहरे पर लगाकर सूखने दें.
बाद में फेस को सामान्य पानी से धो लें.
इस स्क्रब को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें
फायदा- इससे चेहरे के दाग-धब्बे और दाने दूर होंगे. इससे चेहरे की रौनक बनी रहेगी.
Skin care: दूध और नींबू बदल देंगे चेहरे की रंगत, 1 हफ्ते में ही दिखने लगेगा फर्क, खिल उठेगी स्किन
3. दूध, आटा और शहद
आटे के चोकर में दूध और शहद को मिलाएं.
अब हल्के हाथों से फेस पर मसाज करें.
चेहरे और गर्दन में इस पेस्ट से स्क्रब कर लें.
इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें.
बाद में पानी से फेस धो लें.
फायदा-इससे चेहरे पर ग्लो आता है. हफ्ते में इसे एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. चावल और शहद
सबसे पहले चावल को धोकर सुखा लें
अब बारीक पाउडर बना लें
फिर एक चम्मच चावल के पाउडर में चम्मचभर शहद मिलाएं
अब इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर हल्के हाथों से पांच मिनट कर स्क्रब करें.
बाद में साफ पानी से धो लें
फायदा- इससे चेहरे पर ग्लो आता है. साथ ही दाग-दब्बे दूर होते हैं.
ये भी पढ़ें: Liver detox foods: लिवर को अंदर से साफ करके मजबूत बना देंगी ये चीजें, कई बीमारियां रहेंगी दूर
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
Supreme Court to speak with parents before deciding to allow passive euthanasia for their son
NEW DELHI: The Supreme Court of India on Thursday clarified that it would first meet the parents in…

