Health

Skin Care Tips Make face beautiful with turmeric gora hone ka tarika brmp | Skin Care Tips: चेहरे पर ऐसे लगाएं बस एक चुटकी हल्दी, गायब हो जाएंगे मुंहासे और दाग-धब्बे, मिलेगा खूबसूरत निखार



Skin Care Tips: गर्मियों में चेहरे पर रेडनेस, खुजली, पिंपल्स और मुहांसों (Acne) की समस्याएं बढ़ जाती हैं. अगर आप चेहरे पर मौजूद मुंहासों से परेशान हैं तो हल्दी फेस पैक लगाएं. इस खबर में हम आपके लिए हल्दी (turmeric ) से तैयार कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपको मुहांसों (Acne) से राहत दिलाएंगे बल्कि चेहरे (face) को भी खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे. 
हल्दी में कई तरह के प्राकृतिक गुण होते हैं, जो त्वचा (skin) की समस्या को दूर करते हैं. मुख्य तौर पर इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुहांसों को कम करने में मदद करते हैं. अगर किसी के चेहरे पर मुहांसों (Acne) के निशान हैं तो हल्दी से तैयार 3 फेस पैक का उपयोग करें.
चेहरे पर हल्दी लगाने के 3 तरीके- 3 ways to apply turmeric on face
1. हल्दी, कॉफी और दही 
एक कटोरी में पिसी हुई कॉफी के साथ दही लें.
अब इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाएं. 
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं रखें. 
इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.
फिर चेहरे को धोकर मॉश्चराइजर लगाएं. 
कैसे काम करता है यह उपायदही त्वचा में एक्सट्रा ऑयल को नियंत्रित करने का काम करता है और कॉफी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है जिससे त्वचा में जमी गंदगी साफ हो जाएं.
2. हल्दी, शहद और नींबू 
सबसे पहले एक कटोरी में चुटकी भर हल्दी लें.
अब इसमें दो बड़े चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू मिलाएं. 
इन तीनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
करीब 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें. 
इस उपाय को हफ्ते में दो बार उपयोग कर सकते हैं. 
कैसे काम करता है यह उपायशहद त्वचा को मॉश्चराइज करने का काम करती है और नींबू का रस दाग- धब्बों को हटाने का काम करता है. बेदाग त्वचा पाने के लिए हफ्ते में दो बार ये फेस पैक लगाएं.
3. हल्दी और एलोवेरा जेल 
सबसे पहले एलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकाल लें.
अब उसमें चुटकी भर हल्दी डालें. 
इन दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. 
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. 
चेहरे को धो लें और फिर मॉश्चराइजर लगाएं. 
कैसे काम करता है उपायऐलोवेरा जेल जैसे मुंहासों को ठीक करता है वैसे दाग- धब्बों को मिटाता है. इसके अलावा त्वचा से एकस्ट्रा ऑयल भी हटाने में मदद करता है. हल्दी में करक्यूमिन होता है जो चेहरे के मुंहासों को दूर करने में मदद करता है. इससे त्वचा साफ और चमकदार नजर आती है.गर्मियों में शरीर को भरपूर ताकत देंगे अंगूर, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
 



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; presents 'proof' for massive vote deletion in Karnataka
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को ‘मतदाता चोरों का रक्षक’ कहा, कर्नाटक में बड़े पैमाने पर मतदाता निर्वासन के लिए ‘प्रमाण’ पेश किया

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय चुनाव आयोग पर एक और तीखा हमला किया, जिसमें…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

हर मौसम में सुपरहिट है ये खट्टा मीठा फल, सेहत को मिलेंगे इतने फायदे, आप सोच भी नहीं सकते ! – उत्तर प्रदेश समाचार

संतरा भारत में सबसे लोकप्रिय फलों में से एक है, जिसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है और इसमें विटामिन,…

Indian-Origin Heart Surgeon Sentenced to 6 Years in UK for Sexual Crimes
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय मूल का हृदय शल्य चिकित्सक ब्रिटेन में यौन अपराधों के लिए 6 साल की सजा का दंडित किया गया

लंदन: एक भारतीय मूल के हृदय शल्य चिकित्सक को उत्तरी इंग्लैंड में एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अस्पताल…

Scroll to Top