Skin Care Tips: हम देखते हैं कि लोग खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे का तो खास ख्याल रखते हैं, लेकिन गर्दन पर फोकस नहीं कर पाते. गर्दन के कालेपन पर ध्यान न देना कई बार लोगों के सामने शर्मिंदगी का अहसास कराता है. इसके अलावा काली गर्दन खूबसूरती को कम कर देती है. अगर आप भी गर्दन का कालापन हटाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है.
इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप गर्दन के कालेपन को दूर कर एक साफ स्किन पा सकती हैं. इसके लिए आपको बेसन, कच्चा दूध, बेकिंग सोड़ा और टमाटर की जरूरत पड़ेगी.
इन उपायों से हटाएं गर्दन का कालापन (Remove blackness of neck with these remedies)
1. बेसन का ऐसे करें उपयोग
बेसन, हल्दी, नींबू का रस और दही को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें.
इसे गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें.
20 मिनट बाद गर्दन को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें.
बेहतर परिणाम के लिए इस विधि को सप्ताह में 2-3 बार जरूर दोहराएं.
2. कच्चा दूध
गर्दन पर जमी गंदगी को दूर करने के लिए कच्चे दूध का उपयोग किया जा सकता है.
एक कप कच्चा दूध लेकर उसमें रुई डुबोएं और गर्दन के प्रभावित हिस्से पर लगाएं.
करीब महीने भर इसे यूज करने से आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
3. बेकिंग सोडा का इस तरह करें उपयोग
बेकिंग सोडा गर्दन के कालेपन को दूर करने में सहायक है.
आप इसे सादे पानी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें.
गर्दन पर इस पेस्ट को लगाकर करीब 15 मिनट तक रहने दें.
बेकिंग सोडा पैची स्किन से छुटकारा दिलाने में मददगार है.
ये स्किन में होने वाली हाइपर पिग्मेंटेशन की दिक्कत को दूर करने में भी सहायक है.
4. टमाटर का ऐसे करें यूज
टमाटर को नेचुरल ब्लीच माना जाता है, जो काली स्किन को चमकाने में मददगार है.
टमाटर के एक भाग को काटकर उसके रस को गर्दन पर रगड़ें
टमाटर काली हो चुकी स्किन को साफ करने में मदद करता है
रस को गर्दन पर 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड हीरोइन जैसा चमकदार चेहरा चाहिए तो इन चीजों का करें इस्तेमाल, FACE दिखने लगेगा बेहद खूबसूरत
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Punjab Cabinet gives nod for stilt-plus-four floors in all new buildings in urban areas
Likewise, the cabinet also gave approval for rationalisation of stamp duty and registration fee on instruments of hypothecation…

