Health

Skin care tips how to remove blemishes on face chechre ko gora karne ke upay brmp | Skin care tips: चेहरे पर सेलिब्रिटी जैसा निखार चाहिए तो लगाएं ये चीज, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, चमकने लगेगा आपका face



Skin care tips: गलत लाइफ स्टाइल और उल्टा सीधा खानपान का असर आपके चहरे पर साफ दिखने लगता है. जब लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे मुंहासे निकल आते हैं तो वह इन दिक्कतों को दूर करने के लिए तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडट्स का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद भी लेते हैं, इसके बाद भी कई बार समस्या हल नहीं होती. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकती हैं. 
इस खबर में हम आपके लिए तेजपत्ता और दही फेस पैक के फायदे लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप एक चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं. यह फेस पैक घर पर आसानी के साथ कम लागत में तैयार हो सकता हो. जानिए इसके फायदे और लगाने का तरीका…
दही-तेजपत्ता फेस पैक बनाने के लिए सामान curd-bay leaf face pack)
एक चम्मच तेजपत्ता पाउडर
दो चम्मच दही
एक चुटकी हल्दी
दो चम्मच शहद 
फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें. 
इसके बाद किसी बाउल में दही निकाल कर इसको अच्छी तरह से फेंट लें. 
फिर इसमें तेज पत्ते का पाउडर मिक्स कर लें.
एक बार चम्मच से अच्छी तरह से फिर से फेंट लें. 
अब इस मिक्सचर में हल्दी और शहद एड करें.
इन सब चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें. 
इस तरह आपका तेजपत्ता और दही फेस पैक तैयार है.
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धोकर पानी सुखा लें. 
फिर इस पैक को एक सार करते हुए अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें. 
इसको सूख जाने तक ऐसे ही लगा रहने दें, फिर सादे पानी से चेहरा धो लें. 
इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
फायदा- तेजपत्ता और दही फेस पैक लगाने से स्किन में निखार आता है. स्किन पर मौजूद पिम्पल्स, एक्ने, सनबर्न और टैनिंग जैसे दाग-धब्बों से भी निजात मिलती है.  इस पैक के इस्तेमाल से स्किन मॉइस्चराइज भी होती है, जिससे ड्राइनेस भी दूर होती है.
ये भी पढ़ें; Foods For Kids: कम्प्यूटर जैसा चलेगा आपके बच्चे का दिमाग! बस डाइट में करें यह खास चीजें शामिल
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

अयोध्या समाचार: ध्वजा रोहण के बाद अब रामनगरी भरेगी आर्थिक उड़ान, यूपी की अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा उछाल

अयोध्या की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी 25 नवंबर को राम मंदिर ध्वजारोहण से अयोध्या: राम नगरी में…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Flavorful Annadanam Delights Devotees at Ammavari Brahmotsavams
Top StoriesNov 23, 2025

स्वादिष्ट अन्नदानं अम्मावारी ब्रह्मोत्सवम में भक्तों को आकर्षित करता है

नेल्लोर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुचानुर में श्री पद्मावती अम्मावारी कर्तिका ब्रह्मोत्सवम के दौरान हजारों भक्तों को…

Scroll to Top