Health

skin care tips how to make face fair These six things remove facial problems brmp | skin care tips: चेहरे पर लगाएं घर में रखीं ये 6 चीजें, कई समस्याओं की हो जाएगी छुट्टी, चमक उठेगी स्किन



skin care tips: हम देखते हैं कि हर किसी की चाहत होती है कि वो सुंदर दिखे. उसका चेहरा गोरा (Fair) हो और चेहरे पर रौनक हो, लेकिन ये चाहत सभी की पूरी नहीं हो पाती. कई बार गर्मियों के मौसम में धूप के कारण लोगों की त्वचा काली हो जाती है. इसके अलावा प्रदूषण युक्त वातावरण एवं धूल-मिट्टी के कारण भी चेहरे की चमक खो जाती है और चेहरा काला पड़ जाता है. लिहाजा लोग गोरे होने की चाहत में महंगी क्रीम लगाते हैं. हालांकि आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी एक चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं. 
खान-पान का ध्यान रखेंहेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चेहरे का रंग निखारने के लिए केवल बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी प्रयास करना जरूरी है. इसके लिए अच्छा खानपान भी होना चाहिए, क्योंकि जब विटामिन और मिनरल्स बॉडी में होते हैं तो चेहरे पर ग्लो आने लगता है. इसके लिए आप डाइट में फल शामिल जरूर करें, जबकि मसालेदार खाने से बचें.
चेहरे पर लगाएं ये चीजें
1. शहद का इस्तेमाल
स्किन पर शहद ब्लीच की तरह काम करता है. साथ ही त्वचा को मॉश्चराइज करने में भी ये कारगर है.  शहद लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे चेहरे पर पांच मिनट लगाकर छोड़ दीजिए और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए.
2. दही से मसाज करिएदही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जोकि एक नेचुरल ब्लीच है. सबसे पहले हाथ में दही लेकर उससे चेहरे पर मसाज कीजिए और बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए. आपको तुरंत ही रंगत में अंतर नजर आने लगेगा.
3. पपीते का इस्तेमालपपीता भी एक नेचुरल ब्लीच है. सबसे पहले आप पपीते का एक टुकड़ा काट लें और उसे अच्छी तरह से चेहरे पर मलें. करीब दो-तीन मिनट बाद चेहरा धो लें. आपको साफ तौर पर अंतर नजर आएगा.
4. कच्चे केले का पेस्ट लगाएंआधे पके हुए केले को दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. गोरा होने के उपाय में केले का इस्तेमाल दादी-नानी के जमाने से किया जा रहा है. 
5. टमाटरटमाटर या अंगूर के रस को चेहरे पर लगाकर सूखने पर धो दें, ऐसा नियमित रूप में करने से चेहरा का सांवलापन दूर होता है. 
6. हल्दी का प्रयोगहल्दी एंटीसेप्टिक होने के साथ ही एंटी-बैक्टीरियल भी है. ये त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. साथ ही ये स्किन टोन को भी निखारने का काम करती है. हल्दी में कुछ मात्रा दूध की मिलाकर लगाने से बहुत फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: Sugar Benefits For Skin:चेहरे पर इस तरह लगाएं शक्कर, खूबसूरत दिखने लगेगा चेहरा, ये समस्याएं होंगी दूर
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top