Health

skin care tips for men to keep moisture in skin and face otherwise skin becomes dry samp | Skin care tips for Men: पुरुषों को जरूर बचानी चाहिए चेहरे की नमी, वरना उतरने लगेगी ‘चमड़ी’



Best Skin care tips for Men: अधिकतर पुरुषों को लगता है कि स्किन केयर की जरूरत सिर्फ महिलाओं को है. मगर ये काफी बड़ी गलतफहमी है. जिसके कारण पुरुषों के चेहरे की नमी कम होने लगती है और स्किन ड्राई हो जाती है. बता दें कि स्किन के ऊपर एक सुरक्षात्मक परत होती है, जो मॉइश्चर को लॉक करके रखती है. जब मॉइश्चर कम हो जाता है, तो त्वचा की कोशिकाएं रूखी होकर उतरने लगती हैं. आइए जानते हैं कि पुरुष अपनी स्किन में मॉइश्चर कैसे लॉक कर सकते हैं.
स्किन मॉइश्चर बचाने के लिए पुरुषों के लिए जरूरी स्किन केयर टिप्सज्यादा बार साफ-सफाई करने और स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन की सुरक्षात्मक परत कमजोर होती रहती है. जिसे बचाने के लिए सभी पुरुष इन स्किन केयर टिप्स को अपना सकते हैं.
ज्यादा गर्म पानी से नहाने की जगह गुनगुने पानी के साथ थोड़ी देर नहाएं.
नहाने के बाद हल्के हाथ के साथ चेहरे व शरीर पर मॉइश्चराइजर लगाएं.
आप जिन स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन में फ्रेग्रेंस यानी खुशबू नहीं होनी चाहिए. क्योंकि यह स्किन को इर्रिटेट कर सकता है.
किसी भी मॉइश्चराइजर को खरीदने से पहले उसके लेबल पर देख लें कि वह आपकी स्किन के लिए सही है या नहीं.
गर्मियों के मुकाबले ठंडे मौसम या सर्दी में एक्सफोलिएशन कम करना चाहिए.
हैंड क्रीम को अपने पास रखें और अक्सर इस्तेमाल करते रहें.
कमरे में रूम ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top