Health

skin care tips benefits of sandalwood face pack to get glowing and fairer skin samp | Skin Care Tips: चेहरे की रंगत बदल देगा इस चीज से बना फेस पैक, लगाते ही मिलने लगेगा फायदा



Skin Care Tips: अगर आप ऐसे फेस पैक की तलाश कर रहे हैं, जिसे लगाते ही आपको फायदा मिलने लगे, तो एक बार चंदन फेस पैक इस्तेमाल करके देखें. चंदन का फेस पैक महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए फायदेमंद होता है. गर्मी से राहत पाने के लिए चंदन का फेस पैक काफी फायदेमंद होता है, वहीं चेहरे पर इसे लगाने से दाग-धब्बे, पिंपल्स और झुर्रियां जैसी परेशानियां दूर होती हैं.
Sandalwood Face Pack Benefits: चंदन फेस पैक से मिलने वाले फायदे
1. गर्मी में रंग काला होने से बचाएगर्मियों में धूप के कारण टैनिंग होने से रंग काला होने लगता है. लेकिन चंदन फेस पैक आपको टैनिंग से बचाने में मदद करता है. आप चंदन पाउडर और गुलाबजल को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. फिर पेस्ट सूखने पर इसे साफ पानी से धो लें. ऐसा हफ्ते में 1 बार जरूर करें.
2. एजिंग के लक्षण कम करेअगर आपकी त्वचा ढीली हो रही है और चेहरे पर झुर्रियां व झाइयां दिख रही हैं, तो ये एजिंग के लक्षण हो सकते हैं. बढ़ती उम्र के लक्षण दूर करने के लिए 1 अंडे का पीला भाग, 1 चम्मच दही और 3-4 चम्मच चंदन पाउडर को मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
3. पिंपल्स और दाग-धब्बे दूर करने के लिए फेस पैकपिंपल्स और दाग-धब्बे चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं. लेकिन चंदन फेस पैक का फायदा खूबसूरती को वापिस ला देता है. इसके लिए आप 1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर लगाएं. 5 मिनट सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

authorimg

Scroll to Top