skin care TIPS: अगर आप एक चमकता हुआ चेहरा पाना चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए ये बेहद काम आ सकती है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऑयली स्किन वाले लोग हर ब्यूटी प्रॉडक्ट का आंख बंद करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि घरेलू हो या बाजार के ट्रिक्स उन्हें लगभग सारी ही चीजें फायदे की जगह साइडइफेक्ट्स दे सकती हैं. लिहाजा ऐसे लोगों को कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले काफी सोच-विचार करना पड़ता है.
जिन लोगों की स्किन भी ऑयली है उनके लिए कुछ घरेलू फेस पैक फायदेमंद साबित हो सकते हैं, इनका करने से चेहरे पर नेचुरल निखार आ सकता है. नीचे जानिए…
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद फेस पैक (Face care TIPS)
1. नीम फेस पैक के फायदे
आपको नीम की पत्तियां धोकर पीस लें.
इसके बाद इसमें नीबू का रस मिला लें.
हफ्ते में तीन से चार बार इसे लगा सकते हैं.
इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर जो जाएंगे.
इसके साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी आयेगा.
2. खीरा फेस पैक के फायदे
सबसे पहले खीरे को कद्द्कस कर लें.
उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
इस मिक्स को फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने पर चेहरे पर लगाएं.
आप चाहें तो इसे आइस ट्रे में भी डाल सकती हैं.
साथ ही क्यूब्ज से चेहरे की मसाज कर सकती है.
ये दोनो तरीके आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगे.
इन तीनों फेस पैक को हफ्ते में 3 दिन लगा सकते हैं.
3. मसूर दाल फेस पैक के फायदे
सबसे पहले दो चम्मच मसूर की दाल लें
इसमें एक चम्मच दही व गुलाब जल मिलाएं.
इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं.
यह ऑयली स्किन की समस्या को दूर करेगा
इससे स्किन भी ज्यादा सॉफ्ट बन जाएगी.
How To Loss Weight: डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, तेजी से घटने लगेगा वजन, कुछ ही दिनों में हो जाओगे स्लिम-ट्रिम
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
President Murmu gives assent to VB-G RAM G Bill replacing MGNREGA
President Droupadi Murmu has given her assent to the Viksit Bharat–Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) (VB-G…

