Health

Skin care tips Apply this face pack on face in a week you will get natural glow brmp | Skin care tips: हफ्ते में चेहरे पर 1 बार लगाएं ये चीज, मिलेगा कुदरती निखार, दूर हो जाएंगी ये स्किन problems



Skin care tips: हम देखते हैं कि सर्दियों का मौसम आमतौर पर काफी सुहाना होता है, लेकिन यह अपने साथ त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी लेकर आता है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस मौसम में तापमान में गिरावट होने के कारण त्वचा की नमी कम हो जाती है. लिहाज डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ ही त्वचा पर खुजली और खिंचाव बढ़ जाता है. यही वजह है कि विंटर (Winter) में स्किन को खास देखभाल (Skin Care) की जरूरत पड़ती है.
अगर आपकी स्किन पर भी रूखापन आ जाता है या फिर दाग-धब्बे परेशान कर रहे हैं तो आमला आपकी मदद कर सकता है. इस खबर में हम आपको आंवला से तैयार कुछ फेस पैक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके उपयोग से आप स्किन की कई तरह की समस्याओं से न सिर्फ निजात पा सकती हैं बल्कि एक खूबसूरत चेहरा भी पा सकती हैं. नीचे बताए जा रहे फेस पैक को आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं. 
स्किन के लिए आंवला फेस पैक (amla face pack for skin)
1. लाल मसूर दाल और आंवला
इस पेस्ट को बनाने के लिए आंवले का पाउडर, दूध और लाल मसूर दाल लें.
सबसे पहले रात को दूध में लाल मसूर दाल भिगोएं.
अगले दिन जब दाल फूल जाए तो उसमें आंवला का पाउडर डालें.
अब इनको अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें.
अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं.
15 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लें.
ऐसा करने से त्वचा में कुदरती निखार.
2. ग्रीन टी लीव्स और आंवला
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए ग्रीन टी लीव्स और आंवला पाउडर लें.
अब आप ग्रीन टी लीव्स को पानी में उबालें.
फिर उसमें आंवले के पाउडर को मिलाएं.
अब बने मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
15 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लें.
ऐसा करने से त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
3. दही और आंवला
इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास दही, शहद और आंवला पाउडर होना जरूरी है.
सबसे पहले एक कटोरी में आंवला पाउडर में दही लें.
इसके साथ ही शहद की कुछ बूंदे मिलाएं.
तैयार हुए मिश्रण को थोड़ी देर ऐसे ढककर रख दें.
अब चेहरे को साफ पानी से साफ करें.
मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं.
इसके बाद साधारण पानी से धो लें.
ऐसा करने से त्वचा खिली-खिली नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: skin care tips: 1 हफ्ते में आपको खूबसूरत बना देंगे ये 5 उपाय, चमकने लगेगा चेहरा, लंबे समय तक जवां दिखोगे आप!
4. गुलाब जल और आंवला
इस पेस्ट को बनाने के लिए आंवला पाउडर और गुलाब जल जरूरी होता है.
सबसे पहले एक कटोरी में आंवले पाउडर में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं.
तैयार हुए मिश्रण को चेहरे पर लगाएं.
15 से 20 मिनट के लिए मिश्रण को चेहरे पर लगाएं.
अब मिश्रण को चेहरे पर ऐसे ही लगा रहने दें.
उसके बाद साधारण पानी से धो लें.
ऐसा करने से चेहरे की रंगत में बदलाव आ सकता है.
ये भी पढ़ें:  Amla face pack: 40 पार उम्र में भी आपको जवां रखेगा आंवला, बस इस तरह करें इस्तेमाल, दूर भाग जाएगा बुढ़ापा!
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नही है. यह सिर्फ आपको शिक्षित करने के लिए दी गई है.​
 



Source link

You Missed

Red Fort blast clearly 'terrorist attack,' Indians have been very measured in investigation: Marco Rubio
Top StoriesNov 13, 2025

लाल किले में धमाका स्पष्ट रूप से ‘आतंकवादी हमला’ था, भारतीयों ने जांच में बहुत संयमित रहा: मार्को रुबियो

न्यूयॉर्क: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि रेड फोर्ट के पास कार विस्फोट ‘स्पष्ट रूप…

Diabetes surges among young Indians; need for early screening: Experts
Top StoriesNov 13, 2025

भारतीय युवाओं में मधुमेह की दर बढ़ रही है; विशेषज्ञों का कहना है कि जल्दी स्क्रीनिंग की आवश्यकता है

भारत में युवा आबादी में असामान्य पाए जाने वाले उच्च प्रतिशत के परिणाम एक बढ़ती हुई मेटाबोलिक जोखिम…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

17 गांव, 20-20 लाख, सड़क, बिजली और…, कन्नौज के गांवों में विकास का धमाका होगा, नई कहानी लिखेंगे

कन्नौज जिले के 17 गांवों को मिलेगा विकास का तोहफा उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अनुसूचित जाति…

Scroll to Top