Health

skin care TIP apply butter on skin benefits of butter for skin gora hone ka tarika brmp | skin care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाएं मक्खन, लौट आएगा निखार, चमक जाएगा Face



skin care TIPS: मक्खन सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी बहुत फायदे देता है. जब हमारी स्किन ड्राई हो जाती है तो चेहरे पर कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं. हम देखते हैं कि ड्राइनेस (Dryness) की वजह से स्किन का लचीलापन गायब होने लगता है, जिससे चेहरे पर छाइयां, फाइनलाइन आदि नजर आने लगते हैं. चेहरे पर पिगमेंटेशन और दाग धब्‍बे भी आसानी से गायब नहीं होते. ऐसे में मक्खन आपकी मदद कर सकता है. क्योंकि इन सभी समस्याओं को दूर करने में मक्खन कारगर है.  
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है मक्खन (How is butter beneficial for the skin)मक्खन सेहत के साथ स्किन के लिए बेहद लाभकारी है. यह स्किन को नेचुरली फ्लेक्सिबल और ब्राइट बनाता है. अगर आपके चेहरे पर ड्राइनेस की वजह से खुजली और इर्रिटेशन हो रही है तो मक्खन स्किन को शांत करता है. इसका कोई भी साइड इफेक्‍ट नहीं होता. यही नहीं, बटर में एंटी ऑक्‍सीडेंट और एंटी एजिंग गुण होता है. इसके विटामिन ए भी मौजूद होता है, जो मिलकर स्किन के कोलेजन को प्रोटेक्‍ट करते हैं.
स्किन पर मक्खन लगाने की तीन असरदार तरीके (Three effective ways to apply butter on the skin)
पहला तरीका
आप एक कटोरे में एक चम्‍मच घर का बना ताजा मक्‍खन लें.
अब इसमें पका हुआ एक केला मिला लें.
अब इसे अच्‍छी तरह से मैश करें. 
इस फेस मास्‍क को आप अपने चेहरे और गर्दन पर अप्‍लाई करें और सूखने तक छोड़ दें. 
15 मिनट के बाद इसे धो लें और मॉश्‍चरााइजर लगा लें. 
बटर और केले का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को एक प्राकृतिक ग्लो देगा.
दूसरा तरीका
एक कटोरी में एक चम्‍मच ताजा मक्‍खन लें और उसमें एक चम्‍मच गुलाबजल मिलाएं. 
इस तब तक फेटें जबतक की ये पेस्‍ट जैसा ना बन जाए. 
अब इसे चेहरे पर अप्‍लाई करें और आधे घंटे तक चेहरे पर छोड़ दें. 
फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें. 
आपकी स्किन हेल्दी रहने के साथ साथ डेड स्किन सेल्स से भी फ्री हो जाएगी.
तीसरा तरीका
आप एक कटोरे में खीरे की एक प्‍यूरी बनाकर रखें. 
इसमें से दो चम्‍मच रस लें और उसमे घर का बना बटर मिलाएं. 
इन्‍हें अच्‍छी तरह फेंटने के बाद चेहरे पर अप्‍लाई करें. 
15 मिनट बाद इसे घो लें.
अगर आपकी स्किन पर रेडनेस की शिकायत रहती है तो ये ठीक हो जाएगा. 
Benefits of Supta Virasana: रात में नहीं आती नींद तो करें ये 1 आसन, मिलेंगे 6 शानदार फायदे, जानें विधि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Top StoriesNov 5, 2025

सर्वेक्षण जहाज इक्षाक भारतीय नौसेना में शामिल होगा, विशाल समुद्री सीमाओं की रक्षा करेगा

भारतीय नौसेना की हाइड्रोग्राफिक फ्लीट को अनूठी क्षमता और विविधता प्रदान करने के लिए इक्षाक नामक जहाज का…

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top