Health

skin care products to avoid during pregnancy know safe skin care tips for pregnant women samp | Skin Care during pregnancy: गर्भवती महिलाओं को शरीर पर नहीं लगानी चाहिए ये चीजें, बच्चे को सीधा होता है नुकसान



Things to avoid during pregnancy: गर्भवती होने के बाद महिलाओं की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है और इसी के साथ बदल जाता है उनका स्किन केयर रुटीन (Skin care routine during pregnancy). गर्भवती महिला की त्वचा और शरीर काफी सेंसिटिव हो जाते हैं. जिसके कारण चेहरे या शरीर पर कुछ चीजें लगाना खतरनाक हो सकता है. प्रेग्नेंसी में इस्तेमाल नहीं की जाने वाली चीजों के बारे में Aesthetic Physician, MBBS, DALM डॉ. सरू सिंह ने जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Lifestyle Habits: ये आदतें कम उम्र में ला देंगी बुढ़ापा, कोई क्रीम या पाउडर नहीं बचा पाएगा
Skincare Products to Avoid in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में इन चीजों से रहें दूरडॉ. सरू सिंह के मुताबिक, गर्भावस्था में महिला की स्किन से गुजरते हुए कुछ तत्व शिशु तक भी पहुंच सकते हैं. इसलिए, प्रेग्नेंसी में होने वाले हॉर्मोनल एक्ने, झाइयां, दाग-धब्बे, रैशेज आदि समस्याओं (Skin Problems during pregnancy) से निजात पाने के लिए इन चीजों को कभी इस्तेमाल ना करें.
1. रेटिनोलप्रेग्नेंसी में रेटिनोल का सेवन करने या स्किन पर लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि, इसके कारण शिशु में जन्मजात विकार हो सकते हैं और लिवर को भी नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: रोज 2 मिनट करें ये योगासन, Rubber जैसा लचीला बन जाएगा शरीर
2. सैलिसिलिक एसिडगर्भवती महिलाओं को अपने स्किन केयर रुटीन में सैलिसिलिक एसिड का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि, यह नुकसानदायक हो सकता है. डॉक्टर कहती हैं कि वैसे तो इस बारे में काफी कम शोध उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी गर्भावस्था में इस चीज को इस्तेमाल करने की सलाह वह नहीं देती.
3. हाइड्रोक्विनोनहाइड्रोक्विनोन का इस्तेमाल स्किन को गोरा बनाने के लिए किया जाता है. हालांकि, इसके और शिशु में जन्मजात विकार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन डॉक्टर के मुताबिक, इस स्किन केयर इंग्रीडिएंट को शरीर तेजी से सोखता है, जो कि इसे गर्भावस्था में इस्तेमाल करने के लिए नुकसानदायक बनाता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top