Health

skin care mistakes after 20 years of age that makes your face ugly samp | Skin Care Mistakes: 20 साल की उम्र के बाद कभी ना करें ये 5 गलतियां, चेहरा बन जाएगा बदसूरत



Skin Care Mistakes: 20 साल की उम्र के बाद हमारे अंदर कई हॉर्मोनल चेंज होते हैं और साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी काफी बदलता है. जिसका सीधा असर आपके चेहरे और त्वचा पर पड़ता है. वहीं, आपकी स्किन को इस उम्र के बाद काफी देखभाल की जरूरत होती है. वरना चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां, झाइयां आदि निकलने लगते हैं और आपका चेहरा व त्वचा बदसूरत बनने लगता है.
लेकिन असलियत यह है कि हम इस उम्र के बाद ज्यादा देखभाल करने की जगह कुछ गलतियां करने लगते हैं. जिससे स्किन हेल्थ ज्यादा बिगड़ जाती है. इन गलतियों के बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल ने जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Skin Care for Men: पुरुषों के चेहरे को आकर्षक बनाएंगे ये खास उपाय, सिर्फ एक बार आजमा कर देखें
Skin care mistakes after 20s: 20 साल की उम्र के बाद कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?डर्मेटोलॉजिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ. आंचल ने बताया कि चेहरे व त्वचा को साफ, बेदाग और स्वस्थ रखने के लिए इन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
मॉश्चराइजर स्किप करनामॉश्चराइजर स्किन केयर रुटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. लेकिन सामान्य और तैलीय त्वचा वाले लोग सोचते हैं कि उन्हें मॉश्चराइजर की जरूरत नहीं है. लेकिन हर तरह की त्वचा को अपने हिसाब से जरूरी मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.
ड्राई स्किन के लिए फोमिंग फेसवॉशएक्सपर्ट के मुताबिक, जबतक फेसवॉश ज्यादा झाग ना बना दे, तबतक चेहरा साफ नहीं होता. लेकिन यह सही नहीं है. सामान्य से ड्राई स्किन को फोमिंग फेस वॉश और ज्यादा ड्राई बना सकता है.
ये भी पढ़ें: Facial Yoga: इस वक्त रोजाना दोहराएं ये 5 अक्षर, चेहरे पर आएगा निखार और चमक
आई मेकअप ना उतारनाअधिकतर महिलाएं रात को सोते समय आई मेकअप सही से नहीं उतारती हैं. जिसके कारण काजल या आई लाइनर के कण पलकों की त्वचा को इर्रिटेट कर सकते हैं. इसके कारण आंखों के आसपास ड्राई पैच और फाइन लाइन्स आने लगती हैं.
सनस्क्रीन का इस्तेमाल ना करनामॉश्चराइजर की तरह सनस्क्रीन के बारे में भी लोग सोचते हैं कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. लेकिन आपको रोजाना घर से बाहर निकलने से पहले सही मात्रा में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए.
महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमालआपकी त्वचा को महंगे प्रॉडक्ट की नहीं, बल्कि नियमित देखभाल की जरूरत होती है. इसलिए ऐसा ना सोचें कि जो महंगा है, वो ज्यादा सही है. इसलिए, जो आपके बजट में हो, उन्हीं उत्पादों को खरीदें और नियमित इस्तेमाल करें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

Scroll to Top