Health

Skin Care Home Remedies: Follow these 5 easy steps to get parlour like glowing skin at home sscmp | Skin Care Tips: घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, बस फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स



Skin Care: त्योहारों के इस सीजन में महिलाएं एकदम अलग लुक ट्राई करती हैं. महिलाएं अपने चेहरे की रंगत (skin care tips) को निखारने के लिए कई तरह के पैंतरे अपनाती हैं. कभी तो वे पार्लर अपने चेहरे परे मसाज व फेशियल करवाती है. करवा चौथ (karwa Chauth 2022) का त्योहार आने ही वाला है और उसके लिए महिलाओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप घर पर ही पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं. एलोवेरा (aloe vera benefits) की मदद से आप घर पर ही फेशियल कर सकती है. जानें घर पर फेशियल करने के 5 आसान स्टेप्स.
1. क्लींजिंगफेशियल की शुरुआत क्लींजिंग से करें, इसके लिए आपको एलोवेरा की जरूरत होगी. यह क्लींजिंग एजेंट के रूप में काम करता है. एक बाउल में एलोवेरा जेल निकालें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं. फिर एक मिनट तक मसाज करें और फेस को गीले टिशू से साफ कर लें. ऐसा करने से आपके चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी.
2. स्क्रबिंगक्लींजिंग के बाद जब आपका चेहरा साफ हो जाए तो स्क्रबिंग करें. इसको करने के लिए आप एक बाउल में शहद, कॉफी पाउडर और एलोवेरा जेल को एक साथ मिक्स करें. अब हाथों में थोड़ा सा इस मिश्रण को ले और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. ऐसा करने से चेहरे की डेड स्किन साफ हो जाती है. स्क्रबिंग करने से आपके चेहरे पर चमक दिखने लगेगी.
3. मसाजएलोवेरा जेल में पपीते का पल्प और दही मिलाएं. इस आप चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ देर बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे अच्छी तरह साफ कर लें.
4. स्टीमिंगचेहरे के पोर्स को खोलने के लिए स्टीम जरूर करें. इसके लिए स्टीमर को गर्म करें और कुछ जरूरी ऑयल मिलाएं. फिर आप इसका 3-5 मिनट तक भाप लें.
5. फेस पैकफेस पैक चेहरे की स्किन को टाइट करता है. इसके लिए आप एक बाउल में एलोवेरा जेल, शहद, मलाई और चंदन पाउडर डालें. इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर या सीरम लगाएं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top