Health

Skin Care Baking soda for Skin Care acne treatment gora hone ka uoay gora hone ke tarike how to get fair brmp | Skin Care: हफ्ते में 1 दिन चेहरे पर इस तरह लगाएं बेकिंग सोड़ा, मिलेगा जबरदस्त निखार, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज



Skin Care: अगर आप मुंहासों से निजात पाकर एक चमकता हुआ चेहरा चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. इसमें बेकिंग सोड़ा आपकी मदद कर सकता है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुकिंग में प्रयोग आने वाला बेकिंग सोडा (Baking soda) विंटर (Winter Skin Care) में आपकी स्किन को बेहतर बना सकता है. यह आपकी स्किन को नरिश करने के साथ-साथ स्‍क्रबिंग में भी मदद करता है. 
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर बेकिंग सोडा का गलत तरीके से इस्‍तेमाल किया तो ये स्किन को नरिश करने की बजाय ड्राई भी बना सकता है. ऐसे में इसके प्रयोग से पहले कुछ जरूरी बातों और नुस्‍खों को जानना जरूरी है. यहां हम आपको बताते हैं कि आप स्किन केयर के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग किस तरह कर सकते हैं. 
इस तैयार करें इस्तेमाल
एक कटोरी में 1 या फिर 2 टीस्पून बेकिंग सोडा लें.
अब उसमें पानी मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें. 
इस पेस्ट को अपने ब्लेमिश और निशानों पर लगाएं. 
इसे फेस मास्क की तरह पूरे चेहरे पर कभी ना लगाएं. 
कम से कम 10 मिनट के लिए लगा रहने दें.
फिर हल्के गर्म पानी से अपना मुंह धो लें. 
आप इस नुस्खे का हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल करें.
बेकिंग सोड़ा से स्किन को मिलने वाले फायदे (Skin benefits from baking soda)
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बेकिंग सोडा में एंटी एंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी होती हैं, जो त्वचा पर होने वाली इरिटेशन, रैश, सूजन आदि को कम करती है. इसकी मदद से ब्रेकआउट को भी आसानी से ठीक किया जा सकता है. 
बेकिंग सोड़ा आपकी स्किन का खास ख्याल रख सकता है. इसमें पाए जाने वाला ग्रेनी टेक्सचर स्किन को एक्सफोलिएट करने में काफी मदद करता है, क्योंकि एक्सफोलिएशन से आपके पोर्स ओपन हो जाते हैं और ब्‍लैकहेड्स को दूर किया जा सकता है. ऐसा करने से पिंपल की समस्‍या भी दूर हो जाती है.
बेकिंग सोड़ा आपकी त्वचा के मॉइश्चर को बनाए रखता है और बैक्टीरिया या प्रदूषण से बचाता है. जब बेकिंग सोडा का हम चेहरे पर प्रयोग करते हैं तो ये न्यूट्रलाइजर का काम करता है और त्वचा के पीएच स्केल को बैलेंस करने में मदद करता है.
इस बात का रखें खास ख्यालस्किन एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि आपकी स्किन जितनी ऑयली होगी, उतना कम इसका साइड इफेक्ट होगा. यदि आपकि त्वचा ड्राई या फिर सेंसिटिव है तो आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यदि आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इसे बहुत ही थोड़ी मात्रा में लेना चाहिए.
Skin care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाएं चंदन, बदल जाएगी रंगत, ये 5 समस्याएं भी होंगी दूर
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top