पानी बिल्कुल स्वाद और रंग रहित तरल पदार्थ है. लेकिन इसके रंग और स्वाद से पानी के महत्व का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. पानी पीने से स्किन को 5 लाजवाब फायदे मिलते हैं. जो आपकी सूरत बदलने की ताकत रखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन को हेल्दी बनाने के लिए रोजाना कितने गिलास पानी पीना चाहिए.
Skin Benefits of drinking water: पानी पीने के स्किन बेनिफिट्स
जब आप तेजी से वजन घटाते हैं, तो स्किन ढीली हो जाती है. जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग पानी से दूरी बना लेते हैं. लेकिन यह अनहेल्दी तरीका है. बल्कि आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं. इससे स्किन धीरे-धीरे वापिस टाइट होने लगेगी और उसपर हेल्दी ग्लो आएगा.
स्किन का सही पीएच लेवल होना बहुत जरूरी है. हाई पीएच के कारण स्किन ड्राई होने लगती है. स्किन का पीएच बनाए रखने के लिए भी पानी पीना फायदेमंद होता है.
शरीर में टॉक्सिन्स का होना मुंहासे, एलर्जी, ऑयली स्किन का कारण बन सकता है. इन टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए भी पानी पीना चाहिए.
पर्याप्त पानी पीने से शरीर और स्किन दोनों हाइड्रेट रहते हैं. जिसके कारण झुर्रियां, दरारें नहीं आती हैं और स्किन का खिंचाव भी बना रहता है.
उम्र बढ़ने के साथ स्किन नमी बनाए रखने में कमजोर होती जाती है. लेकिन, पर्याप्त पानी का सेवन करने से स्किन में नमी बनी रहती है.
एक दिन में कितने गिलास पानी पीना चाहिए?स्किन एक्सपर्ट डीनाह मनालो के मुताबिक, मेटाबॉलिज्म, वजन, कद और त्वचा के लिए रोजाना 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए. जिससे त्वचा का कसाव, चमक और स्वास्थ्य बना रहता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

SC order on Waqf law hasn’t addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K’s Muslim organisations
“Any attempt to dilute Muslim control over these sacred endowments or to erode their historic protection is unacceptable…