सजा था मंडप, बज रही थीं शहनाइयां… लेकिन पुजारी की एक नजर ने पलट दिया खेल और दूल्हा पहुंच गया थाने

admin

जांच रिपोर्ट में खुलासा एआई-171 के फ्यूल स्विच बंद थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं?

Last Updated:July 12, 2025, 17:35 ISTLove Jihad News: प्रतापगढ़ के मां बेल्हा देवी मंदिर में 45 वर्षीय मतलूब अहमद ने अपनी पहचान छुपाकर 20 वर्षीय हिंदू लड़की से शादी की कोशिश की. पुजारी ने पुलिस को बुलाया, मतलूब पर धोखाधड़ी और धर्म परिवर्तन का केस …और पढ़ेंपहचान छुपाकर हिंदू युवती से शादी करने पहुंचा मतलूब( प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सपुजारी ने लव जिहाद का पर्दाफाश किया.पहचान छुपाकर हिंदू युवती से शादी करने पहुंचा था मतलूब.पुलिस ने दर्ज किया केस.प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित मशहूर मां बेल्हा देवी मंदिर में उस वक्त माहौल एकदम बदल गया. जब मंदिर में चल रही शादी की रस्मों के बीच पुजारी की नजर दूल्हे पर पड़ी. फिर क्या था पुजारी ने तुरंत पुलिस को कॉल किया भागते हुए पुलिस मंदिर पहुंची और जब हकीकत सामने आई तो परिसर में मौजूद हर शख्स दंग रह गया.

दरअसल, पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा है. जहां प्रयागराज जिले के चंद्रापुर का रहने वाला 45 वर्षीय मतलूब अहमद अपनी असली पहचान छुपाकर 20 साल की एक हिंदू लड़की से प्रतापगढ़ के बेल्हा देवी मंदिर मंदिर में शादी करने आया था. उसने अपना नाम “राजीव” बताया था और मंदिर में बाकायदा शादी की रस्में भी शुरू कर दी थीं. लेकिन जैसे ही पुजारी मंगला प्रसाद को कुछ गड़बड़ नजर आई, उन्होंने पुलिस बुला ली.

पहले से शादी-शुदा है मतलूब
पुलिस जांच में पता चला कि मतलूब की शादी करीब 20 साल पहले हो चुकी है. इसके बावजूद वह अपना धर्म की छुपा कर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से अपनी दूसरी शादी की तैयारी में जुटा था. मंदिर प्रशासन और लड़की के घरवालों को उसने धोखे में रखा.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को थाने ले गई जहां पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस ने पुजारी मंगला प्रसाद की शिकायत पर मतलूब के खिलाफ धर्म परिवर्तन कानून, धार्मिक भावनाएं आहत करने और धोखाधड़ी की धाराओं में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस कर रही पूछताछप्रतापगढ़ के एसपी शैलेन्द्र प्रताप ने कहा कि, “आज दोपहर करीब 12 बजे एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति पहचान छुपाकर मां बेल्हा देवी मंदिर में शादी करने आया है. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ ले गई जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. कहा कि पूछताछ के बाद जो भी जानकारी सामने आएगी उसके अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.”Location :Pratapgarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबज रही थीं शादी की शहनाइयां…लेकिन पुजारी ने पलट दिया खेल और दूल्हा पहुंच गया..

Source link