Uttar Pradesh

सज धज कर दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, फिर पुलिस…



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यदि किसी के घर में शादी हो और वह बारातियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हों फिर अचानक उनका बारातियों से संपर्क टूट जाए. और फिर यह पता लगे कि अब उनके घर बारात नहीं आएगी. तो सोचिए कि लड़की पक्ष के लोगों के ऊपर एक दुख का पहाड़ सा टूट जाता है. क्योंकि उनके खुशी गम में बदल जाती है. ऐसा ही कुछ ऐसा ही हुआ है यूपी के मुरादाबाद में, जहां सज-धज कर दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा.

मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक गरीब मरहूम किसान की बेटी का शादी का पंडाल सजा था और लाल जोड़े में दुल्हन हाथों में मेहंदी सजाए बैठी थी. शादी में आए मेहमान खाना खा रहे थे. पंडाल में खाना बन रहा था. दहेज का सामान सज़ा हुआ था. बारात के आने का इंतज़ार हो रहा था. लेकिन दिनभर इंतजार के बाद भी दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. बारात न आने की जानकारी पर शादी की खुशियां गम में बदल गईं और युवती के बारात न आने की चर्चा गांव के आग की तरह फैल गई. लड़की पक्ष ने डायल 112 को फोन कर बुला लिया. पुलिस लड़की पक्ष को थाने ले गई.

दुल्हन हाथ में मेहंदी लगाए ही बैठी रहीकुन्दरकी के जलालपुर निवासी मरहूम गरीब किसान अनवार हुसैन बेटी का विवाह कुंदरकी के बांकीपुर निवासी वाहिद हुसैन के बेटे उवैश से तय किया था. दुल्हन के भाई ने बताया कि उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसके तहत शादी तय हुई थी. घर मे शादी की तैयारियां चल रही थी. हम सब परिवार वाले शादी में आए मेहमानों को खाना खिला रहे थे. लेकिन काफी समय बीतने के बाद बारात नही गई.

उन्होंने बताया कि दूल्हा पक्ष के लोगो ने शादी में जो मांगा हमने उससे भी बढ़कर दिया. दहेज के समान के साथ साथ दहेज में डेढ़ लाख कैश भी दे रहे थे. लेक़िन दिनभर बरात का इंतजार किया जाता रहा. खाने-पीने की व्यवस्था पूरी थी. काफी समय बीत गया. लेकिन बरात नहीं आई.

शादी की खुशियां गम में बदल गईंजब कारण जानने की कोशिश की तो लड़के और उसके परिवार के सभी के फोन बंद आ रहे थे. जब दुल्हन को बारात न आने की सूचना मिली तो दुल्हन हैरान रह गई. मन चाहे सपने अधूरे रह गए. बारात न आने से दुल्हन हाथ में मेहंदी लगाए ही बैठी रही. वही दुल्हन ने खुद 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के घर पहुँचकर जानकारी जुटाई और दुल्हन के परिवार को अपने साथ थाने ले आई. दुल्हन ने बताया कि वह दिल मे सपने सजाए दूल्हे के इंतज़ार कर रही है.
.Tags: Local18, Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 08:53 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top