Last Updated:May 02, 2025, 23:56 ISTFirozabad News : फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में टूंडला निवासी रामबाबू लोधी के बेटे अमन की बरात संतोषी गेस्ट हाउस में पहुंची थी. दूल्हे पक्ष की कुछ लड़कियां डीजे पर डांस कर रही थीं, इसी बीच विवाद हो गया….और पढ़ेंफिरोजाबाद में दूल्हा लौटा ले गया बारात, दुल्हन पहुंची एसएसपी ऑफिस, बोली-मेरी क्या गलती, मुझे न्याय चाहिएफिरोजाबाद. फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक शादी समारोह हिंसक झड़प में बदल गया. टूंडला निवासी रामबाबू लोधी के बेटे अमन की बरात संतोषी गेस्ट हाउस में पहुंची थी. बारातियों के खाने और डीजे पर नाच-गान का दौर चल रहा था. दूल्हे पक्ष की कुछ लड़कियां डीजे पर डांस कर रही थीं. विवाद तब शुरू हुआ जब दुल्हन पक्ष के एक युवक ने डांस कर रही लड़की को पैसे दे दिए. इस छोटी सी बात ने दोनों पक्षों को आमने-सामने ला दिया. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले. झड़प में दूल्हे का भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया. कई अन्य लोग भी घायल हुए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
घायलों को तत्काल ट्रोमा सेंटर भेजा गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. थाने में समझौते की कोशिशें नाकाम रहीं. अंत में दूल्हा बिना शादी किए वापस लौट गया. पुलिस ने बताया कि शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है. शुक्रवार को दुल्हन अपने परिजनों के साथ डीएम और एसएसपी ऑफिस पहुंची. उसने मदद की गुहार लगाई है.
होटल…वृंदावन..प्रेग्नेंसी…राजस्थान में पकड़ी गई स्टूडेंट के साथ भागी महिला टीचर, किए ऐसे-ऐसे खुलासे, पुलिस भी हैरान
पूरा मामला विस्तार से…फिरोजाबाद जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर नगला मवासी गांव के कुंवर सिंह किसान हैं. उन्होंने अपनी बेटी रेनू की शादी घर से 20 किलोमीटर दूर टूंडला के नगला गोला निवासी रामबाबू लोधी के बेटे अमन से तय की थी. 1 मई को दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा. घरातियों ने बारातियों का खूब स्वागत सत्कार किया. शादी संतोषी गेस्ट हाउस से हो रही थी. बारात में आई कुछ लड़कियां भी बारातियों के साथ डीजे पर डांस कर रही थीं. इसी बीच एक घराती लड़कियों को पैसे देने लगा.
Ground Report : उत्तराखंड के इन 28 गांवों में हिंदू कैसे बन गए अल्पसंख्यक? इस नियम में ढील उड़ा रही नींद
इसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद जल्द ही खूनी संघर्ष में बदल गया. मारपीट के दौरान दूल्हे के भांजे के सिर में गंभीर चोट लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. भांजे के घायल होने की खबर सुनते ही दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच 11 बजे रात तक समझौता कराया लेकिन लड़का शादी न करने की जिद पर अड़ गया.
वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह
शुक्रवार सुबह परिजनों के साथ दुल्हन न्याय की गुहार लगाते हुए डीएम ऑफिस पहुंची. दुल्हन का कहना था कि मेरी क्या गलती है. मैं घर में तैयार बैठी बारात का इंतजार कर रही थी. अचानक डीजे बंद हुआ. मैंने देखा कि लोग बाहर की तरफ भाग रहे थे. गेस्ट हाउस में अचानक अफरातफरी मच गई. तभी पता चला कि मारपीट में दूल्हे के भांजे को चोट लग गई. फिर पता चला कि दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया है. मुझे जैसे ही यह पता चला तो पैरों तले मानों जमीन खिसक गई. मेरे सामने ही बारात वापस चली गई.
Location :Firozabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबारात लौटी तो दुल्हन बोली – ‘मेरी क्या गलती, शादी उसी दूल्हे से…’