Last Updated:August 09, 2025, 06:45 ISTSister Love Story: मुजफ्फरनगर में दो चचेरी बहनों की लव स्टोरी की चर्चा खूब हो रही है. दोनों बहनों ने आपस में शादी भी कर ली.मुजफ्फरनगर में दो बहनों ने आपस में की शादी. (सांकेतिक तस्वीर)मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है, जहां दो चेचरी बहनें एक-दूसरे दो दिल दे बैठीं और यही नहीं दोनों ने आपस में शादी भी कर ली. अब यह पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है. एक लड़की के पिता ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की तो पुलिस ने दोनों लड़कियों को थाने बुलाया और समझाइश की. हालांकि दोनों लड़कियों ने पुलिस के सामने साथ रहने की इच्छा जाहिर की. एक लड़की ने आपस में शादी करने की बात भी कही.
जिले के तितावी थाना क्षेत्र की रहने वाली दोनों ममेरी-फुफेरी बहनें डेढ़ साल से एक साथ रह रही हैं. हालांकि परिवार ने दोनों के इस रिश्ते का विरोध भी किया. लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. पुलिस के मुताबिक 26 फरवरी को दोनों लड़कियां घरवालों को बिना बताए घर से चली गईं और गाजियाबाद में एक किराए के मकान में रहने लगीं. दोनों लड़कियां इस दौरान एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम भी करने लगीं थीं. जब काफी दिनों तक दोनों का पता नहीं चला तो एक युवती के पिता ने शिकायत दर्ज कराई की उनकी बेटी का अपहरण हो गया है.
पुलिस ने शिकायत मिलते ही लड़की के फोन पर संपर्क की. गुरुवार शाम को दोनों लड़कियां थाने पहुंचीं. इस दौरान एक लड़की ने मांग में सिंदूर भर रखा था. वहीं दूसरी लड़की पैंट-शर्ट पहनी हुई थी. जिस लड़की ने सिंदूर लगाया हुआ था, उसने पुलिस से कहा कि उन दोनों ने शादी कर ली है और अब वह साथ रहना चाहती हैं. पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद दोनों को सुरक्षा में घर भेज दिया. अब दोनों पति-पत्नी की तरह रह रही हैं. हालांकि दोनों युवतियों के परिवारजन उनके संबंध को लेकर काफी परेशान है. पुलिस ने परिवार को लड़कियों की सुरक्षा की हिदायत दी है.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंLocation :Muzaffarnagar,Uttar PradeshFirst Published :August 09, 2025, 06:45 ISThomeuttar-pradeshलेस्बियन बहन को देख मचल गई लड़की, पैंट-शर्ट में देखते ही… बोली- हम इसी से…