सिर्फ विराट के लिए ही… प्रीति जिंटा का इमोशनल पोस्ट, अब मजा हो गया किरकिरा

admin

सिर्फ विराट के लिए ही... प्रीति जिंटा का इमोशनल पोस्ट, अब मजा हो गया किरकिरा



Virat Kohli Retirement: 12 मई को विराट कोहली के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से पूरा क्रिकेट जगत हिल गया. कोहली 10 हजार रन के दहलीज पर खड़े थे, लेकिन उन्होंने बिना कुछ देखे ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. कई बड़ी हस्तियों ने कोहली के लिए इमोशनल पोस्ट किया और कोहली के जाने पर निराश दिखे. इस खबर ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालिकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को भी कचोट दिया. जिंटा ने विराट के लिए भावुक पोस्ट लिख सभी का ध्यान खींचा है. 
प्रीति जिंटा का बड़ा खुलासा
प्रीति जिंटा ने विराट कोहली को लेकर एक्स पर लिखा, ‘मैंने टेस्ट क्रिकेट को मुख्य रूप से विराट के लिए देखा. उन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता और उत्कृष्टता प्राप्त करने की इच्छा के साथ खेल में इतना जुनून और इतना चरित्र भर दिया. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट फिर कभी वैसा ही होगा.’
रोहित-अश्विन का भी जिक्र
विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा और दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का भी रिटायरमेंट सवालों के घेरे में रहा था. विराट से 5 दिन पहले हिटमैन ने टेस्ट क्रिकेट को एक नोट पर अलविदा कह दिया. इनका जिक्र करते हुए जिंटा ने लिखा, ‘हमारे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों को बड़ी भूमिका निभानी होगी क्योंकि विराट, रोहित और अश्विन जैसे खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.’ 
(@realpreityzinta) May 13, 2025

अनुष्का का भी पोस्ट हुआ था वायरल
विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा का भी पोस्ट देख सभी की आंखें भर आईं थीं. उन्होंने विराट के लेकर लिखा था, ‘वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे. लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे. आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है. मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद ड्रेस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किसी अलग तरह से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है. इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं माय लव, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.’



Source link