शाश्वत सिंह/झांसी: असत्य पर सत्य की जीत, अधर्म पर धर्म की जय के महापर्व दशहरा की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. झांसी में रावण दहन के सबसे बड़े कार्यक्रम का आयोजन क्राफ्ट मेला ग्राउंड में किया जाएगा. आम तौर पर सिर्फ रावण के पुतले का दहन किया जाता है. लेकिन, झांसी में रावण के साथ उसकी लंका का दहन भी किया जाता है. इसके साथ ही अन्य कई आकर्षण की चीजें भी यहां तैयार की गई हैं.बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि 20 साल से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस साल 400 फीट लंबी और 20 फीट ऊंची लंका बनाई गई है. इसके साथ ही रावण का 80 फीट ऊंचा और मेघनाद, कुंभकरण का 75 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया है. रावण की लंका जलाने का कार्यक्रम पुरे बुंदेलखंड में सिर्फ यहीं किया जाता है.हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की वर्षादशहरा महोत्सव आयोजन से जुड़े अनूप सहगल ने बताया कि हर वर्ष हम कुछ नया करने का प्रयास करते हैं. इस बार फूलों की वर्षा हेलीकॉप्टर से की जाएगी. जब भगवान राम की सेना मैदान में प्रवेश करेगी तो उन पर यह फूलों की वर्षा की जायेगी. यहां रावण का जो पुतला बनाया गया है वह एक मुस्लिम कारीगर द्वारा बनाया गया है. आतिशबाजी के लिए खास तौर से मध्य प्रदेश से टीम बुलाई गई है. शाम 7 बजे रावण दहन किया जायेगा..FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 17:31 IST
Source link
Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
RANCHI: Finally, after seven months of his retirement, DGP Anurag Gupta reportedly resigned from his post on Tuesday.…

