Uttar Pradesh

एक दिन में सिर्फ एक अनार खाने से शुरू करें, फिर देखें क्या होता है, सेहत को मिलेंगे अद्भुत फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

अनार खाने के फायदे: सेहत का खजाना

अनार को सेहत का खजाना माना जाता है. यह न केवल स्वादिष्ट फल है, बल्कि पोषण से भी भरपूर होता है. इसमें विटामिन ए, सी, ई और फोलेट के साथ पोटैशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. रोजाना एक अनार खाने से शरीर को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.

अनार का सबसे बड़ा फायदा दिल की सेहत के लिए है. इसमें मौजूद पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखते हैं और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. इससे दिल की धड़कन सामान्य बनी रहती है और हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है. यही कारण है कि डॉक्टर भी दिल के मरीजों को अनार खाने की सलाह देते हैं.

अनार का सेवन त्वचा और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद विटामिन सी कोलेजन बनने की प्रक्रिया को तेज करता है, जिससे त्वचा में चमक आती है और झुर्रियां देर से पड़ती हैं. इसके अलावा अनार का रस बालों की जड़ों को पोषण देता है और डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है. नियमित सेवन से चेहरा साफ और बाल मजबूत बनते हैं.

पाचन तंत्र के लिए भी अनार किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करता है और पेट को हल्का रखता है. पेट में गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या भी अनार खाने से कम होती है. यही वजह है कि आयुर्वेद में अनार को पेट की बीमारियों का घरेलू इलाज बताया गया है.

डायबिटीज और कैंसर जैसे गंभीर रोगों से लड़ने में भी अनार कारगर माना जाता है. इसमें पाए जाने वाले पॉलीफेनॉल्स और फ्लेवोनॉयड्स शरीर में फ्री-रेडिकल्स को खत्म करते हैं, जिससे कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि धीमी होती है. वहीं डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका नियमित सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मददगार होता है.

अब सवाल यह उठता है कि अनार कैसे और कब खाया जाए. विशेषज्ञों के अनुसार सुबह खाली पेट या नाश्ते के साथ अनार खाना सबसे फायदेमंद होता है. इसे फल की तरह सीधे खाया जा सकता है या फिर इसका रस बनाकर पिया जा सकता है. ध्यान रहे कि अनार का रस पैक्ड न लेकर घर पर ताजा निकालकर ही पिएं, क्योंकि उसमें किसी तरह के प्रिजर्वेटिव नहीं होते.

रोजाना एक अनार खाने की आदत आपके शरीर को मजबूत और बीमारियों से दूर रखने में मदद करेगी. अगर आप अपनी सेहत को लंबे समय तक दुरुस्त रखना चाहते हैं, तो अनार को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

You Missed

बथुआ का साग
Uttar PradeshDec 11, 2025

खून की कमी, जोड़ों के दर्द सहित सर्दी के मौसम में दर्जनो बीमारियों में फायदेमंद है बथुआ, बनती है खाने की ये शानदार डिश।

सर्दियों के मौसम में शरीर को मजबूत बनाने के लिए कई तरह के खाद्य पदार्थों का सेवन किया…

CM Mamata on assault on non-veg food vendors at Gita recital
Top StoriesDec 11, 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गीता के पाठ के दौरान अहिंसक भोजन विक्रेताओं पर हमले की निंदा की

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता में हाल ही में आयोजित गीता पाठ…

ISIS-linked module under probe; ED raids at 40 places across multiple states
Top StoriesDec 11, 2025

आईएसआईएस से जुड़े मॉड्यूल की जांच में; 40 से अधिक स्थानों पर ईडी की छापेमारी

नई दिल्ली: एक संदिग्ध आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी मॉड्यूल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने…

Scroll to Top