गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रन मशीन विराट कोहली के बीच ऑरेंज कैप की टेबल में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पहले पायदान पर साई सुदर्शन हैं तो वहीं, दूसरे स्थान पर विराट कोहली. लेकिन, अब उनसे ऑरेंज कैप छीना जा सकता है. मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के सिर पर ये सज सकती है. मुंबई इंडियंस का मैच गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा.
सूर्या इस धुरंधर से छीन लेंगे ऑरेंज कैप
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 में मुंबई के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-3 में बने हुए हैं. अगर राजस्थान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलता है तो वह टेबल टॉपर बन सकते हैं. ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं. उन्होंने इस सीजन में 9 मैच की 9 पारियों में 456 रन बनाए हैं. साई के बल्ले से 5 हाफ सेंचुरी आई हैं. साई के बल्ले से 46 चौके और 16 छक्के आए हैं.
एक तीर से लगेंगे कई निशाने
दूसरे नंबर पर रन मशीन विराट कोहली हैं, जिन्होंने 10 मैच की 10 पारियों में 443 रन बनाए हैं. विराट के बल्ले से 6 हाफ सेंचुरी आई हैं. विराट के बल्ले से 39 चौके और 13 छक्के आए. 10 मैच की 10 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 427 रन बनाए. सूर्यकुमार के बल्ले से 3 हाफ सेंचुरी आई. उनके बल्ले से 42 चौके और 23 छक्के निकले. राजस्थान के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव अगर 30 रनों की पारी खेलते हैं तो वह साई सुदर्शन के 456 रनों से आगे निकल जाएंगे.
मुंबई बनाम राजस्थान हेड टू हेड रिकॉर्ड
दूसरी ओर जयपुर के मैदान में प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. वहीं, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. दोनों टीमों आईपीएल में अब तक कुल 30 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 14 बार जीत हासिल की है. वहीं, 15 बार मुंबई इंडियंस ने मुकाबला जीता. एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ.
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

