Uttar Pradesh

सिर्फ 3 महीने में लखपति बना देगी स्ट्रॉबेरी की फसल, बाराबंकी के किसान से जानें कैसे करें इसकी खेती?



संजय यादव/बाराबंकी : उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला कभी अफीम खेती के लिए काफी फेमस था. परंतु आज अफीम की खेती लगभग बंद हो गई है. पर कुछ सालों से यहां बड़े पैमाने पर स्ट्रॉबेरी की खेती होने लगी है. इस विदेशी फल की ज्यादा डिमांड के चलते किसानों को इसकी खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. यही कारण है कि बाराबंकी के किसान स्ट्रॉबेरी आदि की खेती की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. किसानों का मानना है कि धान, गेहूं इत्यादि की फसलों में इतना मुनाफा नहीं होता. जितना स्ट्रॉबेरी की खेती करने में मुनाफा है.

जिले के एक ऐसे किसान है जिन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती में महारत हासिल की है. इस खेती में उन्हें लागत के हिसाब अच्छा मुनाफा होता है. बाराबंकी जिले के सहेलियां गांव के रहने वाले किसान शिवकुमार आधुनिक तरीके से एक बीघे से स्ट्रॉबेरी की खेती की शुरुआत की. जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा देखने को मिला. आज वह करीब 3 बीघे में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग तीन से चार लाख रुपये मुनाफा प्रतिवर्ष कमा रहे हैं.

स्ट्रॉबेरी की खेती में मुनाफा अधिककिसान शिवकुमार ने बताया कि पहले हम धान, गेहूं आदि की खेती करते थे. उसमे अधिक मुनाफा नही हो पाता था. इसके बाद हमे स्ट्रॉबेरी की खेती के बारे में जानकारी मिली. एक बीघे में स्ट्रॉबेरी की खेती से अच्छा लाभ हुआ. इस समय करीब 3 बीघे में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. स्ट्रॉबेरी की खेती में लागत 1 लाख रुपए है और मुनाफा करीब 3 से 4 लाख रुपये तक हो जाता है.

ऐसे करें स्ट्रॉबेरी की खेतीशिवकुमार ने बताया कि सामान्य तौर पर स्ट्रॉबेरी की बुवाई सितंबर और अक्टूबर में की जाती है. वहीं पॉली हाउस में खेती करने वाले किसान अन्य महीनों में भी बुवाई करते हैं. स्ट्रॉबेरी की बुवाई से पहले की तैयारी बहुत जरूरी है. स्ट्रॉबेरी की खेती दोमट मिट्टी में बेहतर होती है. हालांकि इसकी सिंचाई के लिए आपको ड्रिप तकनीक का प्रयोग करना होगा. स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाने के 45 दिन बाद से ही फल आना शुरू हो जाते हैं और इसे तोड़कर बाजारों में बेचा जा सकता है. 3 महीने की इस फसल को कई बार बाजारों में बेचा जाता है.
.Tags: Agriculture, Barabanki News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 23:22 IST



Source link

You Missed

Congress launches ‘Vote Chor, Gaddi Chhod’ padyatra in Chhattisgarh over alleged voter list irregularities
Top StoriesSep 16, 2025

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा शुरू की

रायपुर: विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को जनसाधारण के बीच उजागर…

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

Scroll to Top