सिर्फ ₹2000 में पूरा कीज‍िए हवाई सफर का सपना, यह एयरलाइन लेकर आई स्‍पेशल ऑफर, जानें क्‍या है पूरा प्‍लान | Fulfill your dream of air travel in just ₹ 2000 this airline brought a special offer know complete plan

admin

authorimg

Last Updated:July 10, 2025, 15:43 ISTStar Air Monsoon Sale: स्टार एयर ने मानसून सेल की शुरूआत की है. अब आप ₹2000 से शुरू होने वाले किराए में आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड, बेंगलुरु और पुणे के लिए एयर टिकट बुक करा सकते हैं.हाइलाइट्सस्टार एयर ने मानसून सेल की घोषणा की है.₹2000 से शुरू होने वाले किराए पर टिकट बुक करें.हिंडन से आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड, बेंगलुरु और पुणे के लिए उड़ानें.Star Air Monsoon Sale: यदि आप सस्‍ती एयर टिकट पर हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका है. अब सिर्फ 2000 रुपए में आप अपना यह सफर पूरा कर सकते हैं. जी हां, स्टार एयर ने अपनी मानसून सेल शुरू की है, जिसमें आप सिर्फ ₹2000 से शुरू होने वाले किराए में एयर टिकट बुक करा सकते हैं. यह खास ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो कम खर्चे में आरामदायक हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं.

आपको बता दें कि स्टार एयर ने अपनी मानसून सेल में कई प्रॉमिनेंट रूट्स को शामिल किया है. एयरलाइंस ने हिंडन से आदमपुर डायरेक्‍ट फ्लाइट का एयर फेयर सिर्फ ₹2400 रखा है. हिंडन से किशनगढ़ का हवाई सफर आप सिर्फ ₹2050 में कर सकते हैं. वहीं, अगर आप नांदेड़ जाना चाहते हैं, तो एययर टिकट ₹6050 से शुरू है. इसके अलावा, बेंगलुरु और पुणे जैसे बड़े शहरों के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट्स हैं, जिनका किराया ₹4500 से ₹5500 के बीच है.

स्टार एयर की चीफ कमर्शियल और मार्केटिंग ऑफिसर शिल्पा भाटिया के अनुसार, स्‍टार एयर चाहता है कि हवाई यात्रा हर किसी की पहुंच में हो. यह मानसून सेल न सिर्फ सस्ती उड़ानें दे रही है, बल्कि छोटे शहरों से बड़े शहरों को जोड़ने का काम भी कर रही है. उन्‍होंने बताया कि यह शानदार ऑफर सीटों की उपलब्धता और कुछ नियम-शर्तों पर निर्भर है.

फ्लाइट नंबर ऑरिजिन डेस्टिनेशन डिपार्चर एराइवलस्‍टॉपकिरायाS5 234हिंडनआदमपुर12:2013:20डायरेक्‍ट₹2400S5 234हिंडनआदमपुर11:4012:40डायरेक्‍ट₹2400S5 186हिंडननांदेड15:3017:15डायरेक्‍ट₹6050S5 186हिंडननांदेड14:3016:20डायरेक्‍ट₹6050S5 225हिंडनकिशनगढ़12:2513:35डायरेक्‍ट₹2050S5 186/184हिंडनबेंगलुरु15:3019:10वाया नांदेड₹5500S5 186/184हिंडनबेंगलुरु14:3018:10वाया नांदेड₹5500S5 225/201हिंडनपुणे12:2516:05वाया किशनगढ़₹4500Anoop Kumar MishraAssistant EditorAnoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ेंAnoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ेंhomenationसिर्फ ₹2000 में पूरा कीज‍िए हवाई सफर का सपना, यह एयरलाइन लेकर आई स्‍पेशल ऑफर

Source link