फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में लागत सिर्फ 10 हजार आ रही है जबकि कमाई लाखों में हो रही है.
यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाला एक किसान कई सालों से सब्जियों की खेती से अच्छी इनकम कर रहा है. किसान कई एकड़ खेतों में अलग-अलग वैरायटी की सब्जियों को उगाता है और उन्हें मंडियों में बेचता है. इससे किसान की अच्छी इनकम होती है. इस किसान ने इस बार खेतों में सैंगरी की सब्जी को उगाया है. ये सब्जी कम लागत में तैयार होती है और कई महीनों तक इससे इनकम होती है. किसान इसे ले जाकर मंडियों में बेच रहा है और लाखों कमा रहा है.
तीन महीने में होती है लाखों की कमाई
फिरोजाबाद के गांव रैपुरा भीखनपुर में रहने वाले किसान राकेश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत की. किसान ने कहा कि वह काफी सालों से सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इससे उनको अच्छा मुनाफा भी होता है. इस बार भी उन्होंने लगभग तीन बीघा खेतों में सैंगरी की सब्जी उगाई हुई है. तीन महीने पहले पौध तैयार कर बेड विधि से इसकी रोपाई की थी. किसान ने बताया कि इस सब्जी की खेती बहुत ही अच्छी इनकम देती है. इसमें एक एकड़ में लगभग दस हजार का पूरा खर्चा आता है. इसके बाद ये फसल तैयार हो जाती है. उनके यहां अभी दो तरह की सेंगरी की फली लगी है. जिसमें हरी और नीली सेंगरी है. ये एक खेती है, जो तीन महीने में तैयार हो जाती है और अगले तीन महीने में लाखों की बचत देती है. सब्जी मंडी में इनकी अच्छी डिमांड चल रही है.
200 रुपए प्रति किलो में बिक रही है ये सब्जी
किसान ने बताया कि सेंगरी की फली की डिमांड अभी मंडी में काफी अच्छी चल रही है. वह रोजाना इसे तोड़कर मंडी ले जाते हैं और अच्छे दामों में बेचकर आते हैं. वही सेंगरी की फली की रेट 200 रुपए प्रति किलो है. इसलिए इस सब्जी की खेती अगर कोई किसान भाई करता है तो उसकी कम लागत में अच्छी इनकम हो सकती है.

