India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने फिरंगियों की नाक में दम कर दिया. कभी विकेट झटके तो कभी घातक गेंदों से दर्द दिया. स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज बड़ा मुद्दा साबित हुए. एक तरफ बुमराह की उंगली तोड़ गेंदबाजी थी तो दूसरी तरफ सिराज की रिकॉर्डतोड़. सिराज के पंगे के चर्चे थमे ही थे कि उन्होंने एक ऐसी खतरनाक डिलीवरी इंग्लैंड के कप्तान को फेंकी जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
1 मिनट नहीं उठे बेन स्टोक्स
मोहम्मद सिराज 29वां ओवर फेंकने आए और क्रीज पर बेन स्टोक्स थे. सिराज ने राउंड द विकेट एंगल का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेंथ से अंदर की ओर तेजी से ढकेल दिया. इस गेंद में उछाल कम थी जिसके चलते बेन स्टोक्स मात खा गए. स्टोक्स को गेंद का अंदाजा नहीं लगा और पेट के निचले नाजुक हिस्से पर तेज तर्रार गेंद जा लगी. जिसके बाद बेन स्टोक्स जमीन पर सीधे लेट गए और उन्हें खुद को संभालने में एक-दो मिनट लगे. सिराज की घातक डिलीवरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
सिराज ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर
मोहम्मद सिराज चौथे दिन छाए हुए हैं. उन्होंने आते ही इंग्लैंड पर धावा बोल दिया था. सिराज ने ओली पोप और बेन डकेट को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दी. सिराज की आक्रामकता देखने लायक थी. उन्होंने बेन डकेट के साथ कंधा लड़ाया, जो बड़ा मुद्दा बना हुआ है. आकाश दीप और नितीश रेड्डी ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया.
(@CricCrazyJohns) July 13, 2025
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: शुभमन की शाम… सिराज की सुबह, ‘कंधा कांड’ से मची खलबली, रडार पर तेज गेंदबाज
जो रूट ने मैच में डाली जान
भारत-इंग्लैंड पहली पारी में एक ही स्कोर पर रहे. पहली पारी के शतकवीर जो रूट दूसरी पारी में भी अपनी टीम के संकटमोचक साबित हो रहे हैं. रूट को बेन स्टोक्स का साथ मिला. इंग्लैंड ने महज 87 रन के स्कोर पर अपने 4 बल्लेबाजों को खो दिया था. रूट धीरे-धीरे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. फिलहाल बुमराह को एक भी सफलता नहीं मिली है.